क्‍यों श्रीदेवी की इस फिल्‍म में काम करने से अनिल कपूर ने कर दिया था इनकार

श्रीदेवी हमारे बीच नहीं रहीं लेकिन उनकी खूबसूरत फिल्‍में और उनका चुलबुला अंदाज हम सबके दिलों में बसा हैं. श्रीदेवी ने तकरीबन कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया लेकिन उनकी जोड़ी अनिल कपूर के साथ खूब सराही गयी. श्रीदेवी और अनिल कपूर की जोड़ी ने लम्‍हें, मिस्‍टर इंडिया, लाडला और राम अवतार जैसी कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2018 9:16 AM

श्रीदेवी हमारे बीच नहीं रहीं लेकिन उनकी खूबसूरत फिल्‍में और उनका चुलबुला अंदाज हम सबके दिलों में बसा हैं. श्रीदेवी ने तकरीबन कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया लेकिन उनकी जोड़ी अनिल कपूर के साथ खूब सराही गयी. श्रीदेवी और अनिल कपूर की जोड़ी ने लम्‍हें, मिस्‍टर इंडिया, लाडला और राम अवतार जैसी कई हिट फिल्‍में दी. अनिल कपूर की फिल्‍मोग्राफी में श्रीदेवी के साथ एक और हिट जुड़ सकती थी लेकिन उन्‍होंने इस फिल्‍म में काम करने से इंकार कर दिया था.

दरअसल यह फिल्‍म श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्‍मों में से एक ‘चांदनी’ थी. इस फिल्‍म में एकबार फिर श्रीदेवी और अनिल कपूर की जोड़ी बन सकती थी लेकिन ‘झक्‍कास अभिनेता’ ने इस फिल्‍म का ना कह दिया था.

हाल ही में मिडे को दिये एक इंटरव्यू में अनिल कपूर ने खुलासा करते हुए बताया था,’ मुझे ‘चांदनी’ के लिए मना करना पड़ा, क्‍योंकि मैं व्‍हीलचेयर पर नहीं बैठना चाहता था.’ बता दें कि फिल्‍म के सेकेंड हाफ में लीड एक्‍टर पैरालाइज्‍ड हो जाता है और व्‍हीलचेयर पर आ जाता है. अनिल कपूर के मना करने के बाद यह यश चोपड़ा ने इस फिल्‍म के लिए ऋषि कपूर से संपर्क किया. फिल्‍म सुपरहिट रही.

अनिल कपूर ने यह भी कहा था,’ मैं पूरी फिल्‍म में व्‍हीलचेयर पर बैठने के बारे में सोच भी नहीं सकता था. यहां तक कि यश जी को यह कहनेवाला कि ‘फिल्‍म हिट है!’ कहने वाला भी मैं ही पहला शख्‍स था. उन्‍हें यकीन ही नहीं हुआ. मैं उनके साथ दो फिल्‍में मशाल और विजय में काम किया लेकिन दोनों ही फिल्‍मों ने अच्‍छा कारोबार नहीं किया.’

गौरतलब है कि 28 फरवरी 2018 को एक बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्‍टार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनका जाना हर किसी की आंखों में आंसू दे गया. उन्‍होंने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की थी और उनकी दोनों ही फिल्‍में मॉम और इंग्लिश विंग्लिश ने अच्‍छा कारोबार किया था. दूसरी पारी की शुरुआत तो हुई लेकिन अंत बहुत जल्‍दी हो गया.