प्रियंका चोपड़ा हुईं इमोशनल, लिखी ये भावुक बात

प्रियंका चोपड़ा इमोशनल हो गई हैं. उन्‍होंने अमेरिकन टीवी शो ‘क्‍वांटिको’ में अपने किरदार एलेक्‍स पेरिश को अलविदा कह दिया है. ‘क्‍वांटिको’ ने बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को दुनिया में एक अच्‍छी खासी पहचान दिलाने में मदद की. प्रियंका ने एक इमोशनल मैसेज लिखते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस शो के साथ अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2018 1:27 PM

प्रियंका चोपड़ा इमोशनल हो गई हैं. उन्‍होंने अमेरिकन टीवी शो ‘क्‍वांटिको’ में अपने किरदार एलेक्‍स पेरिश को अलविदा कह दिया है. ‘क्‍वांटिको’ ने बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को दुनिया में एक अच्‍छी खासी पहचान दिलाने में मदद की. प्रियंका ने एक इमोशनल मैसेज लिखते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस शो के साथ अपने तीन साल के सफर को बताया है. अभिनेत्री ने लगातार इस शो के 3 सीजन में काम किया है.

प्रियंका चोपड़ा ने लिखा,’ सीजन खत्‍म होने के साथ ही मैं एलेक्‍स पेरिश के किरदार को गुडबाय कह रही हूं. एलेक्‍स का अपनी लाईफ में लेकर आना मेरे लिए शारीरीक और इमोशनल चैलेंज था.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ हर हफ्ते मेरे लिए अपने दिल और घर के दरवाजे खोलने के लिए आप सभी का शुक्रिया. क्‍वांटिको की पूरी कास्‍ट एंड क्रू को धन्‍यवाद, उनके साथ काम करने का एक शानदार अनुभव रहा. सभी यादों को मैं संजो कर रखूंगी. मुस्‍कुराट की यादें..नयी चीजें सीखने की और जिंदगी में नये दोस्‍त बनाने की. मझे हर एक सदस्‍य के साथ काम करके बहुत अच्‍छा लगा. मैं एक बार फिर वापस आउंगी.’

बताया जा रहा है कि ABC नेटवर्क के प्रोडयूसर्स ने यह फैसला किया है कि ‘क्‍वांटिको 3’ इस शो का आखिरी सीजन था. इस शो की शुरूआत 7 सिंतबर 2015 से हुई थी. प्रियंका ने शो में एक एफबीआई एजेंट एलेक्‍स पेरिश का किरदार निभाया था. इस शो के डायरेक्‍टर Michelle MacLaren हैं.

बता दें कि प्रियंका ने हाल ही में सलमान खान स्‍टारर फिल्‍म ‘भारत’ को न कहा है. हालांकि उन्‍होंने इस फिल्‍म को ना कहने की वजहों का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा जा रहा है कि वे इसी साल के अंत में अपने कथित ब्‍वॉयफ्रेंड निक जोनास संग शादी कर सकती है.