कैटरीना कैफ को इस खास नाम से बुलाते हैं ”भारत” के डायरेक्‍टर

कैटरीना कैफ और भारत फिल्‍म के डायरेक्‍टर अली अब्‍बास जफर अच्‍छे दोस्‍त हैं. शायद यही वजह है कि जब फिल्‍म की शूटिंग शुरू होने से पहले प्रियंका चोपड़ा ने फिल्‍म छोड़ी तो जफर को कैटरीना की याद आई. जफर ने तुरंत उन्‍हें फोन किया और कैटरीना इस फिल्‍म में काम करने के लिए राजी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2018 12:39 PM

कैटरीना कैफ और भारत फिल्‍म के डायरेक्‍टर अली अब्‍बास जफर अच्‍छे दोस्‍त हैं. शायद यही वजह है कि जब फिल्‍म की शूटिंग शुरू होने से पहले प्रियंका चोपड़ा ने फिल्‍म छोड़ी तो जफर को कैटरीना की याद आई. जफर ने तुरंत उन्‍हें फोन किया और कैटरीना इस फिल्‍म में काम करने के लिए राजी हो गईं. कैटरीना की इंट्री के बाद एकबार फिर डायरेक्‍टर अली अब्‍बास जफर और सलमान खान की टीम वाली फिल्‍म दर्शकों को देखने को मिलेगी.

तीनों की टीम इससे पहले टाइगर जिंदा है में काम कर चुकी हैं. वहीं कैटरीना कैफ ने जफर के साथ फिल्‍म ‘मेरी ब्रदर की दुल्‍हन’ में काम किया है. जफर ने कैटरीना का स्‍वीट सा निकनेम रखा है.

कैटरीना ने डीएनए से बात करते हुए खुलासा किया, डायरेक्‍टर जफर ने मेरा एक निकनेम रखा है. वो मुझे एक खास नाम से पुकारते हैं. वो मुझे ‘गोल्‍डफिश’ के नाम से बुलाते हैं.’ बता दें कि कैटरीना खुद भी इस फिल्‍म में काम करने को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. कैटरीना से जब इस फिल्‍म को आखिरी समय में ‘सहारा’ देने के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा,’ ऐसा नहीं है. मैं इसे इस तरीके से नहीं देखती.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ अली अब्‍बास जफर मेरे बहुत प्‍यारे दोस्‍त हैं.’ हमने इससे पहले ए‍कसाथ ‘मेरे ब्रदर की दुल्‍हन’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्‍मों में काम किया है और दोनों ही बेहद सफल फिल्‍में रही है. सबसे खास बात यह है कि दोनों ही फिल्‍मों में काम करने का मेरा अनुभव बेहद शानदार रहा.’ उन्‍होंने कहा कि दूसरी सभी फिल्‍मों की तरह ही मैंने भारत को भी चुना है.

कैटरीना ने कहा,’ मुझे उनका फोन आया था और उन्‍होंने कहा कि स्क्रिप्‍ट भेज रहा हूं. देखो, अगर पसंद आये तो मुझे बताना. मुझे स्क्रिप्‍ट बेहतरीन लगी. मैं इस किरदार के लिए काफी उत्‍साहित हूं और मैं इस फिल्‍म का हिस्‍सा बनकर भी बेहद खुश हूं.’