”द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” के डायरेक्‍टर विजय गुट्टे गिरफ्तार, 34 करोड़ के फर्जीवाड़े का आरोप

फिल्‍म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के डायरेक्‍टर विजय गुट्टे को जीएसटी इंटेलिजेंस विंग ने गिरफ्तार किया है. उनपर 34 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का आरोप है. विजय गुट्टे पर आरोप है कि उनकी कंपनी वीआरजी डिजिटल ने होरायजन नामक एक कंपनी से एनीमेशन और कर्मचारियों की सर्विस लेने के नाम पर 266 करोड़ रुपये दिये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 12:12 PM

फिल्‍म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के डायरेक्‍टर विजय गुट्टे को जीएसटी इंटेलिजेंस विंग ने गिरफ्तार किया है. उनपर 34 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का आरोप है. विजय गुट्टे पर आरोप है कि उनकी कंपनी वीआरजी डिजिटल ने होरायजन नामक एक कंपनी से एनीमेशन और कर्मचारियों की सर्विस लेने के नाम पर 266 करोड़ रुपये दिये. इसपर 34 करोड़ रुपये जीएसटी क्रेडिट फर्जी दस्‍तावेज देकर हासिल करने की कोशिश की.

बताया जा रहा है कि विजय गुट्टे ने इस कंपनी से कोई सर्विस नहीं ली है. होरायजन नाम की कंपनी के खिलाफ 170 करोड़ की फर्जी जीएसटी बिल का मामला चल रहा है.

कहा जा रहा है कि यह कंपनी अपने क्‍लाइंट्स को फर्जी जीएसटी बिल देकर करोड़ों का घोटाला करती है. बता दें कि विजय महाराष्‍ट्र के राजनेता रत्‍नाकर गुट्टे के बेटे हैं जिनपर 5500 करोड़ के बैंक घोटाले का आरोप है.

बतौर निर्देशन विजय रत्‍नाकर गुट्टे की ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पहली फिल्‍म है. फिल्‍म 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. यह फिल्‍म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है. फिल्‍म में मनमोहन सिंह का किरदार अनुपम खेर निभा रहे हैं. वहीं बारू की भूमिका में अक्षय खन्ना और मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की भूमिका में दिव्या सेठ दिखेंगी.