पाकिस्‍तान में बैन हुई ”मुल्‍क”, मेकर्स ने जताई नाराजगी

ऋषि कपूर की फिल्‍म ‘मुल्‍क’ के प्रदर्शन पर पाकिस्‍तान फेडरल सेंसर बोर्ड पर रोक लगा दी है. फिल्‍म 3 अगस्‍त को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली थी. हालांकि भारत की फिल्‍में पाकिस्‍तान में बैन होना कोई नयी बात नहीं है. इससे पहले करीना कपूर और सोनम कपूर की फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ को यह कहते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 11:02 AM

ऋषि कपूर की फिल्‍म ‘मुल्‍क’ के प्रदर्शन पर पाकिस्‍तान फेडरल सेंसर बोर्ड पर रोक लगा दी है. फिल्‍म 3 अगस्‍त को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली थी. हालांकि भारत की फिल्‍में पाकिस्‍तान में बैन होना कोई नयी बात नहीं है. इससे पहले करीना कपूर और सोनम कपूर की फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ को यह कहते हुए बैन कर दिया गया था कि इसमें अश्‍लीलता परोसी गई है. वहीं अक्षय कुमार और सोनम कपूर की फिल्‍म ‘पैडमैन’ को भी इसके सब्‍जेक्‍ट के चलते बैन कर दिया गया था.

शाहरुख खान की फिल्‍म ‘रईस’ को यह कहते हुए बैन कर दिया गया था कि इसमें मुसलमानों का चित्रण गलत तरीके से किया गया है. आलिया भट्ट की ‘राजी’ को भी इसके कंटेट को लेकर बैन कर दिया गया था.

‘मुल्‍क’ के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट का कहना है कि,’ हम इस फैसले से परेशान हैं. हम पाकिस्‍तानी सेंसर बोर्ड से दरख्‍वास्‍त करते हैं कि अपने फैसले पर एक बार फिर से सोचें. उन्‍हें अहसास होगा कि आप सभी लोगों के लिए यह कितना जरूरी है.’

फिल्‍म के डायरेक्‍टर अनुभव सिन्‍हा ने सोशल मीडिया के जरिये फिल्‍म ‘मुल्‍क’ को बैन करने पर अपनी नाराजगी व्‍यक्‍त की है.उनका मानना है कि मजहब कोई बुरा नहीं है, अगर एक दूसरे पर भरोसा किया जाए और एक दूसरे की नीयत पर शक न किया जाए तो सत्तर साल की नफरत को सत्तर घंटे में प्यार और खुलूस में बदला जा सकता है.

पाकिस्‍तान में अनुष्‍का शर्मा की फिल्‍म ‘परी’ को यह कहते हुए बैन कर दिया गया था कि फिल्‍म काले जादू, गैर-इस्‍लामिक संस्‍कार और मुस्लिम विरोधी भावनाओं को प्रमोट करती है.

‘मुल्क’ फिल्म में ऋषि कपूर, तापसी पन्नू, प्रतीक बब्बर, रजत कपूर, आशुतोष राना, मनोज पहवा और नीना गुप्ता है.