कैटरीना कैफ का खुलासा, सलमान खान की ”भारत” साइन करने की बताई वजह

कैटरीना कैफ की ‘भारत’ में इंट्री हो चुकी हैं. कैटरीना का मानना है कि वह ऐसा नहीं सोचती की आखिरी मौके पर अली अब्‍बास जफर की फिल्‍म का हिस्‍सा बनकर उन्‍होंने इस ‘प्रोजेक्‍ट’ को बचाया है. उल्‍लेखनीय है कि अचानक प्रियंका के इस फिल्‍म को छोड़ने के बाद कैटरीना ने आखिरी समय में इस फिल्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2018 9:37 AM

कैटरीना कैफ की ‘भारत’ में इंट्री हो चुकी हैं. कैटरीना का मानना है कि वह ऐसा नहीं सोचती की आखिरी मौके पर अली अब्‍बास जफर की फिल्‍म का हिस्‍सा बनकर उन्‍होंने इस ‘प्रोजेक्‍ट’ को बचाया है. उल्‍लेखनीय है कि अचानक प्रियंका के इस फिल्‍म को छोड़ने के बाद कैटरीना ने आखिरी समय में इस फिल्‍म का हिस्‍सा बनन स्‍वीकार किया. ‘भारत’ के लिए पहले सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा को चुना गया था.

बीती रात कैटरीना कैफ वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स 2018 के रेड कारपेट से इतर कैटरीना से जब इस फिल्‍म को आखिरी समय में ‘सहारा’ देने के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा,’ ऐसा नहीं है. मैं इसे इस तरीके से नहीं देखती.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ अली अब्‍बास जफर मेरे बहुत प्‍यारे दोस्‍त हैं.’ हमने इससे पहले ए‍कसाथ ‘मेरे ब्रदर की दुल्‍हन’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्‍मों में काम किया है और दोनों ही बेहद सफल फिल्‍में रही है. सबसे खास बात यह है कि दोनों ही फिल्‍मों में काम करने का मेरा अनुभव बेहद शानदार रहा.’ उन्‍होंने कहा कि दूसरी सभी फिल्‍मों की तरह ही मैंने भारत को भी चुना है.

इसके बात उन्‍होंने आगे बताते हुए कहा,’ मुझे उनका फोन आया था और उन्‍होंने कहा कि स्क्रिप्‍ट भेज रहा हूं. देखो, अगर पसंद आये तो मुझे बताना. मुझे स्क्रिप्‍ट बेहतरीन लगी. मैं इस किरदार के लिए काफी उत्‍साहित हूं और मैं इस फिल्‍म का हिस्‍सा बनकर भी बेहद खुश हूं.’

जब उनसे पूछा गया कि किसी और के एग्जिट के बाद उनकी इंट्री हुई तो इसपर कैटरीना ने कहा,’ मैंने हमेशा अपनी फिल्‍मों को उनकी स्क्रिप्‍ट और अपने किरदार के आधार पर चुना है. मेरे लिए यह उत्‍साह वाली बात है कि मैं वापस इस टीम के साथ काम कर रही हूं. ये बेहतरीन स्क्रिप्‍ट है और मुझे अपना किरदार पसंद आया है.’

सलमान और कैटरीना की जोड़ी शुरुआत से ही काफी पॉपुलर है. साल 2005 में फिल्‍म ‘मैंने प्‍यार क्‍यों किया’ में पहली बार ऑन-स्‍क्रीन पर रोमांस करते देखा गया था. इसके बाद दोनों ने पार्टनर (2007), युवराज (2008), ‘ए‍क था टाइगर’ (2012) और ‘टाइगर जिंदा है’ (2017) में साथ काम किया है.