अक्षय कुमार और करीना कपूर को लेकर एक Good News है, 9 साल बाद…

करीना कपूर खान को प्रेग्‍नेंसी और बेटे तैमूर की परवरिश के चलते लंबे समय तक फिल्‍मों से दूर रहना पड़ा था. अब जब वीरे दी वेडिंग से उनकी धमाकेदार वापसी हो चुकी है तो अब वे रूकना नहीं चाहतीं. वे जल्‍द ही अक्षय कुमार के साथ ‘Good News’ नामक फिल्‍म में नजर आनेवाली हैं. खबरें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2018 9:46 AM

करीना कपूर खान को प्रेग्‍नेंसी और बेटे तैमूर की परवरिश के चलते लंबे समय तक फिल्‍मों से दूर रहना पड़ा था. अब जब वीरे दी वेडिंग से उनकी धमाकेदार वापसी हो चुकी है तो अब वे रूकना नहीं चाहतीं. वे जल्‍द ही अक्षय कुमार के साथ ‘Good News’ नामक फिल्‍म में नजर आनेवाली हैं. खबरें थी कि करीना वापसी के बाद दूसरी फिल्‍म के लिए तैयार हैं. करीना अब करण जौहर के बैनर पर बनने वाली फिल्‍म का हिस्‍सा होंगी.

अक्षय कुमार फिल्‍म में करीना कपूर के पति के किरदार में नजर आयेंगे. फिल्‍म की कहानी के अनुसार शादी के बाद ये कपल सेरोगेसी के जरिये एक बच्‍चा चाहते हैं. फिल्‍म सच्‍ची घटना पर आधारित है.

फिल्‍म में अक्षय-करीना के अलावा एक और जोड़ी नजर आयेगी. इसके लिए कार्तिक आर्यन से लेकर जाह्नवी कपूर तक कई कलाकारों से संपर्क किया गया था लेकिन अब कहा जा रहा है कि दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी को फाइनल कर लिया गया है. करीना और अक्षय के घर बच्‍चे आने की गुड न्‍यूज के चलते ही इस फिल्‍म का नाम रखा गया है. फिल्‍म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी.

कहा जा रहा है कि अक्षय को फिल्‍म की कहानी इतनी पसंद आई थी कि उन्‍होंने तुरंत इस फिल्‍म के लिए हां कर दी थी. अक्षय और करीना की जोड़ी 9 साल बाद वापसी करेगी. दोनों आखिरी बार कम्‍बख्‍त इश्‍क में साथ नजर आये थे. हालांकि इसके बाद करीना ने अक्षय की फिल्‍म ‘गब्‍बर इज बैक’ और ‘ब्रदर्स’ में आइटम सॉन्‍ग किया था.

अक्षय कुमार इनदिनों ‘हाउसफुल 4’ फिल्‍म का काम खत्‍म कर रहे हैं. इसके अलावा वे गोल्‍ड के प्रमोशन में भी जुटे हैं. अक्षय इस समय करण की फिल्‍म केसरी में भी काम रहे हैं. वहीं करीना 5 सालों बाद करण के बैनर में वापस आ रही है. फिल्‍म में करीना एक मां का किरदार निभायेंगी.

फिल्‍म को राज मेहता डायरेक्‍ट कर रहे हैं. राज मेहता धड़क निर्देशक शशांक खेतान के असिसटेंट डायरेक्‍टर हैं. वे धर्मा प्रोडक्‍शन की तरफ से लॉन्‍च किये जानेवाले 11वें डायरेक्‍टर हैं.