”अब तक छप्‍पन” के असिसटेंट डायरेक्‍टर ने की खुदकुशी

फिल्‍म ‘अब तक छप्‍पन’ के असि‍सटेंट डायरेक्‍टर और पेशे से फिल्‍म स्क्रिप्‍ट राइटर रविशंकर आलोक ने बुधवार दोपहर 2 बजे बिल्डिंग से कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली. बताया जा रहा है कि रविशंकर के पास पिछले एक साल से कोई काम नहीं था. वे किराये के घर में रहते थे. उनके भाई ने बताया कि रविशंकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 8:56 AM

फिल्‍म ‘अब तक छप्‍पन’ के असि‍सटेंट डायरेक्‍टर और पेशे से फिल्‍म स्क्रिप्‍ट राइटर रविशंकर आलोक ने बुधवार दोपहर 2 बजे बिल्डिंग से कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली. बताया जा रहा है कि रविशंकर के पास पिछले एक साल से कोई काम नहीं था. वे किराये के घर में रहते थे. उनके भाई ने बताया कि रविशंकर पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे. रविशंकर के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है.

रविशंकर वर्सोवा के एक अपार्टमेंट में रहते थे. उन्‍होंने इसी बिल्डिंग की छत से कूदकर सुसाइड कर लिया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, वे डिप्रेशन में थे और मनोवैज्ञानिक ट्रीटमेंट करवा रहे थे.

बता दें कि, फिल्‍म अब तक छप्‍पन 2004 में आई थी. इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर रविशंकर थे. रविशंकर ने शिमित अमीन के साथ मिलकर बतौर सह निर्देशक काम किया था. इस फिल्‍म में नाना पाटेकर ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी और फिल्‍म काफी लोकप्रिय भी हुई थी.