सोनाली बेंद्रे को कैंसर से लड़ाई में मिला बॉलीवुड का साथ, ट्विटर पर दुआओं की बारिश

आमिर, शाहरुख, सलमान खान और अजय देवगन जैसे बड़े स्टार्स के साथ कई हिट फिल्में दे चुकीं सोनाली बेंद्रे को लेकर बुधवार को एक बड़ी खबर सामने आयी. सोनाली बेंद्रे को कैंसर है और वह इलाज कराने के लिए अब न्यूयॉर्क में हैं.... ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज 3’ में बतौर जज नजर आ रहीं सोनाली बेंद्रे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2018 9:27 PM

आमिर, शाहरुख, सलमान खान और अजय देवगन जैसे बड़े स्टार्स के साथ कई हिट फिल्में दे चुकीं सोनाली बेंद्रे को लेकर बुधवार को एक बड़ी खबर सामने आयी. सोनाली बेंद्रे को कैंसर है और वह इलाज कराने के लिए अब न्यूयॉर्क में हैं.

‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज 3’ में बतौर जज नजर आ रहीं सोनाली बेंद्रे ने खुद ट्वीट कर अपनी बीमारी की जानकारी दी. अपने ट्वीट में सोनाली बेंद्रे ने बताया कि उन्हें हाई ग्रेड कैंसर है और वह इसका इलाज न्यूयॉर्क में करवा रही हैं.

सोनाली बेंद्रे को मेटास्टेटिक कैंसर हुआ है. उन्होंने ट्विटर पर कहा- मुझे इस बीमारी के बारे में पता ही नहीं चला. डॉक्टरों की सलाहपर मेरा इलाज न्यूयॉर्क में चल रहा है.

मैं कैंसर से जंग लड़ रही हूं और मैं जानती हूं कि मेरा परिवार और दोस्तों की ताकत और दुआएं मेरे साथ हैं. सोनाली बेंद्रे ने अपने ट्वीट में आगे कहा है कि इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई का तरीका यही है कि इसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाए.

इधर, बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के बाद अब सोनाली बेंद्रे की बीमारी की खबर से सिनेप्रेमियों को बड़ा झटका लगा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस और टेलीविजन पर बतौर जज नजर आने वालीं सोनाली बेंद्रे की बीमारी की खबर जैसे ही मीडिया में आयी, सेलिब्रिटीज से लेकर फैंस तक सभी सोनाली के जल्द ठीक होने की दुआ करने लगे.

करण जौहर ने ट्वीट किया- सोनाली एक Solid Soul और True Fighter हैं. मैं दुआ करता हूं.

https://twitter.com/karanjohar/status/1014408732707643392?ref_src=twsrc%5Etfw

रितेश देशमुख ने ट्वीट किया- खबर सुनकर मुझे गहरा दुख पहुंचा. मैं तुम्हारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.

विवेक ओबरॉय ने भी सोनाली के लिए दुआएं मांगते हुए ट्वीट किया और लिखा कि सोनाली वंडरवूमन हैं और उन्हें यकीन है कि कैंसर उनके आगे हार जाएगा.

वहीं, बॉलीवुड एक्टर्स अर्जुन कपूर, नेहा धूपिया और आफताब शिवदासानी ने भी ट्वीट कर सोनाली बेंद्रे के जल्द स्वस्स्थ होकर लौटने की दुआ की.

दूसरी ओर, सोनाली बेंद्रे के फैंस भी उनके जल्द ठीक होने की दुआ कररहे हैं.