हम BMC अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं : मधु चोपड़ा के प्रवक्ता

मुंबई : बृहन्मुंबई नगर निगम द्वारा प्रियंका चोपड़ा को उपनगरीय ओशिवाड़ा स्थित उनके ‘स्पा एंड सैलोन’ में कथित अवैध निर्माण के लिए नोटिस भेजने के बाद उनकी मां मधु चोपड़ा ने आज कहा कि वे अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. BMC का कहना है कि इस मामले में 5 बार उन्‍हें लोगों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2018 3:57 PM

मुंबई : बृहन्मुंबई नगर निगम द्वारा प्रियंका चोपड़ा को उपनगरीय ओशिवाड़ा स्थित उनके ‘स्पा एंड सैलोन’ में कथित अवैध निर्माण के लिए नोटिस भेजने के बाद उनकी मां मधु चोपड़ा ने आज कहा कि वे अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. BMC का कहना है कि इस मामले में 5 बार उन्‍हें लोगों से शिकायत मिल चुकी है. शिकायत मिलने के बाद जब बीएमसी ने जांच की तो उसे सही पाया.

मधु चोपड़ा के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा , ‘ हमें बीएमसी से नोटिस मिला है. हम अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं और उपयुक्त कदम उठाए गए हैं.’

बीएमसी के एक अधिकारी ने कल बताया था कि उन्हें ‘करिशमा ब्यूटी स्पा एंड सैलोन ‘ के निर्माण में अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं. उन्होंने कहा कि अदाकारा के नोटिस का पालन ना करने पर बीएमसी अवैध निर्माण को ढहा देगी.