बॉक्‍स-ऑफिस पर ”संजू” की सूनामी, टूटे ये 8 बड़े रिकॉर्ड

संजय दत्‍त के जीवन पर बनी फिल्‍म ‘संजू’ बॉक्‍स ऑफिस पर रोज नये रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में रणबीर कपूर ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. रणबीर ने खुद को संजय दत्‍त के किरदार में इस तरह ढाल लिया है कि हर तरफ उनकी एक्टिंग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 3:10 PM

संजय दत्‍त के जीवन पर बनी फिल्‍म ‘संजू’ बॉक्‍स ऑफिस पर रोज नये रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में रणबीर कपूर ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. रणबीर ने खुद को संजय दत्‍त के किरदार में इस तरह ढाल लिया है कि हर तरफ उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है. वैसे ही पहले दिन सलमान खान की रेस 3 को पटखनी देने के साथ यह साफ हो गया था कि यह फिल्‍म इस साल कई बड़े रिकॉर्ड बनाने जा रही है.

फिल्‍म ने भारत में 4 दिनों के भीतर 145 करोड़ से ज्‍यादा का कलेक्‍शन कर लिया है. चौथे दिन सोमवार को फिल्‍म ने 25.35 करोड़ का कलेक्‍शन किया था. संजू ने 7 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं. जानें…

एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

‘संजू’ एक दिन में सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली हिंदी फिल्‍म बन गई है. फिल्‍म ने रविवार को 46.71 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे पहले फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था जिसने 46.50 करोड़ (रविवार)की कमाई की थी. लेकिन संजू ने बाहुबली की इस रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त कर दिया.

इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग डे फिल्म

फिल्‍म ने ओपनिंग डे में 34.75 करोड़ की कमाई की. फिलहाल यह रिकॉर्ड सलमान खान की फिल्‍म ‘रेस 3’ के नाम था. लेकिन संजू की आंधी में रेस 3 टिक नहीं पाई. ओपनिंग डे पर सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली टॉप 5 फिल्‍मों की सूची में संजू, रेस 3 (29.17 करोड़), बागी 2 (25.10 करोड़), पद्मावत (19 करोड़), वीरे दी वेडिंग (10.70 करोड़) शामिल है.

पद्मावत को दी मात

वीकेंड पर सबसे ज्‍यादा कमाई का रिकॉर्ड इस साल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्‍म पद्मावत के नाम दर्ज था, जिसने वीकेंड पर 114 करोड़ (इसमें बुधवार का प्रीव्‍यू शो शामिल है और फिल्‍म गुरुवार को रिलीज हुई थी) की कमाई की थी. हालांकि ‘पद्मावत’ ने 5 दिनों में यह कमाई की थी.

रणबीर के करियर की सबसे सफल फिल्‍म

रणबीर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्‍म ‘बेशरम’ थी. इस फिल्‍म ने पहले दिन 21.56 करोड़ रुपये की कमाई की थी. रणबीर के खाते में संजू ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया.

रणबीर के सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर फिल्म बनी संजू

रणबीर की फिल्‍म ‘ये जवानी है दीवानी’ उनके करियर के सबसे बड़ी वीकेंड में कमाई करनेवाली फिल्‍म है. बॉक्‍स ऑफिस इंडिया के मुताबिक इस फिल्‍म ने पहले हफ्ते में 61.87 करोड़ की कमाई की थी. इस रिकॉर्ड को संजू ने 3 दिन में ही ब्रेक कर दिया. फिल्‍म ने तीन दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.

हिरानी की सबसे बड़ी ओपनर फिल्‍म बनी संजू

आमिर खान-अनुष्‍का शर्मा की फिल्‍म ‘पीके’ राजकुमार हिरानी सबसे बड़ी ओपनर फिल्‍म थी. लेकिन हिरानी की सक्‍सेस को एक कदम आगे बढ़ाते हुए संजू उनकी सबसे बड़ी ओपनर फिल्‍म बन चुकी है. पीके की पहले दिन की कमाई 25.45 करोड़ थी जबकि संजू ने 34.75 करोड़ की कमाई की है.

विदेशों में संजू की धूम

‘संजू’ भारत में तो कमाई के रिकॉर्ड तोड़ ही रही है लेकिन विदेशों में भी इस फिल्म के लिए लोगों की दीवानगी कम नहीं है. दुबई में फिल्म के लिए लोगों के क्रेज को देखते हुए सरकार ने सिनेमाघरों को 24 घंटे खोलने की इजाजत दे दी है. वैसे दुबई में फिल्में गुरुवार को रिलीज होती है लेकिन ‘संजू’ शुक्रवार को ही रिलीज हुई है. दुबई सरकार ने शुक्रवार और शनिवार को सिनेमाघर 24 घंटे खुले रहने की इजाजत दी है.