VIDEO: कैटरीना कैफ के दीवाने हुए फैंस, ”शीला की जवानी” गाने पर शानदार डांस मूव्‍स…

सलमान खान के साथ फिल्‍मों में दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब कैटरीना कैफ सलमान के ‘दबंग टूर’ में भी अपने फैंस के सुपरहिट गाने ‘शीला की जवानी’ पर डांस परफॉरर्मेंस करती नजर आयेंगी. वे इन दिनों शानदार परफॉरमेंस देने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. उन्‍होंने रिहर्सल का एक वीडियो शेयर किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 9:09 AM

सलमान खान के साथ फिल्‍मों में दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब कैटरीना कैफ सलमान के ‘दबंग टूर’ में भी अपने फैंस के सुपरहिट गाने ‘शीला की जवानी’ पर डांस परफॉरर्मेंस करती नजर आयेंगी. वे इन दिनों शानदार परफॉरमेंस देने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. उन्‍होंने रिहर्सल का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कैटरीना ‘शीला की जवानी’ गाने पर थिरकती नजर आ रही है. इस वीडियो को बेहद पंसद किया जा रहा है.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, कैटरीना कैफ सलमान के ‘दबंग टूर’ में कई गानों पर डांस करनेवाली हैं. उन्‍हीं में से एक वे अपने सुपरहिट गाने ‘शीला की जवानी’ पर भी डांस करेंगी.

वीडियो में ग्रुप के साथ चेयर पर उनका डांस बेहद पसंद किया जा रहा है. सलमान खान का ‘दबंग टूर’ इस बार अमेरिका में परफॉर्मे करने वाला है. अमेरिका के इस टूर में इस बार कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडीज, सोनाक्षी सिन्‍हा, डेजी शाह, मनीषा पॉल, गुरु रंधावा और प्रभुदेवा होंगे. बताया जा रहा है कि कैटरीना कैफ के इस टूर के लिए सभी स्‍टार से ज्‍यादा फीस ली है.

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टूर में सलमान खान के बाद कैटरीना कैफ ही सबसे बड़ी स्‍टार है. साथ ही वे एक शानदार डांसर भी हैं. टूर में उनका फाइनल सोलो एक्‍ट भी रखा गया है. इस टूर के लिए कैटरीना कैफ को 12 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. वहीं जैकलीन और सोनाक्षी को 6 से 8 करोड़ रुपये दिये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कैटरीना को उनकी परफॉरमेंस के लिए ज्‍यादा पैसे इसलिए भी ऑफर किये जा रहे हैं क्‍योंकि उनके गानों की संख्‍या ज्‍यादा है और उनके गाने ज्‍यादा हिट हैं.