”संजू” का नया पोस्‍टर जारी, परेश रावल संग दिखे रणबीर कपूर

संजय दत्त के जीवन पर आधारित बनी फिल्म ‘संजू’ का एक नया पोस्टर जारी कर दिया गया जिसमें रणबीर कपूर और परेश रावल नजर आ रहे हैं. परेश रावल फिल्म में संजय दत्त के पिता सुनील दत्‍त की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं रणबीर कपूर, संजय दत्‍त के किरदार में हैं. फिल्‍म के डायरेक्‍टर राजकुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 12:55 PM

संजय दत्त के जीवन पर आधारित बनी फिल्म ‘संजू’ का एक नया पोस्टर जारी कर दिया गया जिसमें रणबीर कपूर और परेश रावल नजर आ रहे हैं. परेश रावल फिल्म में संजय दत्त के पिता सुनील दत्‍त की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं रणबीर कपूर, संजय दत्‍त के किरदार में हैं. फिल्‍म के डायरेक्‍टर राजकुमार हिरानी ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘संजू’ एक पिता और बेटे की कहानी है और परेश रावल के साथ काम करना काफी मजे़दार रहा….’

फिल्‍म के इस पोस्‍टर में पिता-बेटे की भावुकता भरे रिश्‍ते को दिखाया गया है. पोस्‍टर में रणबीर डरे-सहमे से नजर आ रहे हैं और परेश रावल ने उन्‍हें गले से लगाया है. इसके साथ ही हिरानी ने इसकी भी जानकारी दी है कि फिल्‍म का ट्रेलर 30 मई को रिलीज किया जायेगा.
इससे पहले भी हिरानी फिल्‍म का एक और पोस्‍टर जारी कर चुके हैं जिसमें सोनम कपूर और रणबीर कपूर की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री नजर आ रही है. यह जोड़ी ऑनस्क्रीन संजय दत्त के लव-लाइफ को दिखायेगी.
बता दें कि रणबीर और परेश रावल के अलावा इस फिल्‍म में मनीषा कोइराला, दिया मिर्जा, अनुष्‍का शर्मा, करिश्‍मा तन्‍ना, जिम सारभ मुख्‍य भूमिका में हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट, तब्‍बू और शरमन जोशी कैमियो रोल में होंगे.
फिल्‍म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.