”102 नॉट आउट” के मेकअप को लेकर अमिताभ बच्‍चन ने किया खुलासा, कहा- 2 घंटे लगते थे

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन की आनेवाली फिल्‍म ‘102 नॉट आउट’ जल्‍द रिलीज को तैयार हैं. फिल्‍म 4 मई को देशभर में रिलीज हो रही है. फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन 102 साल के एक बूढ़े पिता का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में इस किरदार के लिए महानायक को 102 साल का दिखना जरूरी था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2018 12:14 PM

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन की आनेवाली फिल्‍म ‘102 नॉट आउट’ जल्‍द रिलीज को तैयार हैं. फिल्‍म 4 मई को देशभर में रिलीज हो रही है. फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन 102 साल के एक बूढ़े पिता का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में इस किरदार के लिए महानायक को 102 साल का दिखना जरूरी था. इस किरदार के हिसाब से तैयार होने के‍ लिए प्रोजेक्ट का सहारा लिया गया. जानें इस किरदार के मे‍कअप के लिए उन्‍हें क्या-क्‍या करना पड़ा.

हाल ही में इस फिल्‍म के ‘बडुम्‍बा’ गाने की रिलीज के मौके पर अमिताभ बच्‍चन ने मीडिया से बात करते हुए शूटिंग के दौरान मेकअप में लगनेवाले वक्‍त को याद किया.

अमिताभ बच्‍चन ने बताया, फिल्‍म की शूटिंग से पहले लगभग दो घंटे तक मेकअप के लिए वक्‍त देना पड़ता था.’ उन्‍होंने कहा,’ शूटिंग के बाद मेकअप को निकालने के लिए मेकअप मैन घंटों मेहनत करते थे.’

इस कड़ी मेहनत के लिए बिग बी ने मेकअप मैन की तारीफ भी की. उन्‍होंने कहा,’ घंटों मेहनत के बाद मेकअप मैन जो लुक देते थे वो परफेक्‍ट होता था.’

बता दें फिल्‍म ‘102 नॉट आउट’ में अमिताभ के अलावा ऋषि कपूर भी मुख्‍य भूमिका निभा रहे हैं. ऋषि कपूर फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन के बेटे का किरदार निभा रहे हैं. दोनों स्‍टार्स 27 साल बाद एकसाथ नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

उमेश शुक्‍ल के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म का ‘बडुम्‍बा’ गाना रिलीज के बाद फेमस हो रहा है. वहीं शूटिंग के दौरान की तसवीरों ने भी दर्शकों का ध्‍यान खींचा है.