सोते रहे अमिताभ बच्‍चन फैलती रहीं अफवाहें, सोशल मीडिया पर…

जोधपुर/ नयी दिल्ली: हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन इनदिनों जोधपुर में अपनी आगामी फिल्‍म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन उनके एक ब्लॉग के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अफवाहों का ऐसा जाल बुना कि हर किसी के दिमाग में तरह-तरह की बातें चलने लगी. ब्‍लॉग पोस्ट होने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2018 11:37 AM

जोधपुर/ नयी दिल्ली: हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन इनदिनों जोधपुर में अपनी आगामी फिल्‍म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन उनके एक ब्लॉग के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अफवाहों का ऐसा जाल बुना कि हर किसी के दिमाग में तरह-तरह की बातें चलने लगी. ब्‍लॉग पोस्ट होने के बाद अभिनेता के बीमार होने की आशंका की खबर फैलते ही संवाददाताओं और अन्य लोग होटल के बाहर जमा हो गये.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में मंगलवार सुबह 5 बजे लिखा, ‘‘ मैं अपने डॉक्टरों की टीम को कल सुबह बुला रहा हूं ताकि वह मुझे खड़ा कर सकें…. मैं आराम करूंगा और पूरी प्रक्रिया की सूचना देता रहूंगा.’ सोशल मीडिया के महारथियों ने उनके इस ब्‍लॉग का अलग ही अर्थ निकाल डाला.

बिग बी सुबह पांच बजे ब्लॉग लिखने के बाद सो गये और फिर 10:30 उठे और नाश्ता किया. होटल स्टाफ को दोपहर दो बजे लंच करने का कह सो गए. इस बीच अफवाहें फैलती रहीं.

अमिताभ बच्‍चन के गंभीर रूप से बीमार होने और इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट करने जैसी अफवाहों के बीच उनकी पत्‍नी जया बच्चन की फोटो पेस्ट कर मनमाने ढंग से पेश करना शुरू कर दिया. हालांकि जया बच्चन ने कहा कि वह अब ठीक हैं और उनकी पीठ एवं गर्दन में दर्द है.

बच्चन के ब्लॉग लिखने के बाद मुंबई से चिकित्सकों का एक दल जोधपुर पहुंचा. जया ने नयी दिल्ली में कहा, ‘अमित जी सही हैं. उनकी गर्दन और पीठ में दर्द है. फिल्मी परिधान बहुत भारी है इसलिए कुछ दर्द है. वैसे वह सही हैं.’

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजेने बच्चन के‘ शीघ्र स्वस्थ होने’ की कामना की. उन्होंने कहा, ‘अमिताभ बच्चन जी के अस्वस्थ होने के बारे में सुनकर चिंतित हूं. अभी पता करने दीजिए कि हम किसी तरह की मदद कर सकते हैं. मैं आपके (बच्चन) शीध्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.’

‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ में आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं. सुबह करीब पांच बजे पोस्ट किए गए ब्लॉग ने 75 वर्षीय बच्चन की सेहत को लेकर सबको अटकलें लगाने पर विवश कर दिया है. मीडिया के सवालों के बावजूद डॉक्टरों ने अमिताभ के स्वास्थ्य पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

बच्चन ने कहा, ‘’ एक नई सुबह की शुरूआत, कुछ लोग जीने के लिए काम करते हैं और मेहनत करते हैं. यह कठोर है, बिना मुश्किलों के कुछ हासिल नहीं होता, काफी संघर्ष, निराशा और दर्द होगा… तभी हम सभी की उम्मीदें पूरी होंगी… कभी होंगी और कभी नहीं… जब वे नहीं कहे तब हमें अपना बेहतर देने की आवश्यकता है.’

बीती रात फिर अमिताभ बच्‍चन ने ब्‍लॉग पर लिखा,’ कुछ कष्ट बढ़ा
चिकिस्तक को चिकिस्ता के लिए बुलाना पड़ा ;
इलाज प्रबल ,
स्वस्थ हुए नवल ,
चलो इसी बहाने , अपनों का पता तो चला Rs ab .’