#RaidTrailer: अजय देवगन ने मारी रेड, 420 करोड़ रुपया बरामद

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की आगामी फिल्‍म ‘रेड’ (Raid) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्‍म में अजय देवगन इनकम टैक्‍स ऑफिसर के किरदार में नजर आनेवाले हैं. बॉक्‍स ऑफिस पर गोलमाल से खूब माल कमाने वाले अजय देवगन अब पैसों से खेलने वाले हैं और करप्‍शन करनेवाले लोगों के घरों पर रेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2018 2:15 PM

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की आगामी फिल्‍म ‘रेड’ (Raid) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्‍म में अजय देवगन इनकम टैक्‍स ऑफिसर के किरदार में नजर आनेवाले हैं. बॉक्‍स ऑफिस पर गोलमाल से खूब माल कमाने वाले अजय देवगन अब पैसों से खेलने वाले हैं और करप्‍शन करनेवाले लोगों के घरों पर रेड मारनेवाले हैं. ट्रेलर से साफ है कि अजय देवगन फिल्‍म में जबरदस्‍त एक्‍शन और बेहतरीन डॉयलॉग डिलीवरी करते नजर आयेंगे. फिल्‍म में अजय देवगन के अलावा इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्‍ला भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘आमिर’ जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक राजकुमार गुप्ता की ये फिल्म साल 1981 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्‍म में अजय देवगन का इंटेस लुक नजर आ रहा है, जैसा इससे पहले फिल्‍म गंगाजल में देखा गया था. फिल्‍म रेड अपने नाम के अनुसार ही इनकम टैक्‍स वालों के छापामारी की कहानी है.

फिल्‍म की कहानी पिंक जैसी बेहतरीन फिल्‍म के राइटर रितेश शाह ने लिखी है. कुमार मंगत पाठक और भूषण कुमार इस फिल्‍म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्‍म 16 मार्च को रिलीज होनेवाली है. देखें फिल्‍म का ट्रेलर :