पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी ”टाइगर जिंदा है”, ये है कारण

कराची: बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान और कैटरीना कैफ के अभिनय वाली जासूसी पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी. देश के सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर से फिल्म प्रदर्शित करने को लेकर अनुमति नहीं मिलने के बाद ऐसा हुआ है. पाकिस्तान में फिल्म के प्रदर्शन की वितरण अधिकार जियो फिल्मस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 9:02 AM

कराची: बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान और कैटरीना कैफ के अभिनय वाली जासूसी पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी. देश के सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर से फिल्म प्रदर्शित करने को लेकर अनुमति नहीं मिलने के बाद ऐसा हुआ है. पाकिस्तान में फिल्म के प्रदर्शन की वितरण अधिकार जियो फिल्मस के पास है. फिल्‍म देश में 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

सेंसर से मंजूरी मिलने के बाद ही जियो फिल्मस इस फिल्म को प्रदर्शित कर सकती है लेकिन अब 22 दिसंबर को इस फिल्म के प्रदर्शित होने की संभावना नहीं है. साल 2012 में रिलीज हुई ‘एक था टाइगर’ फिल्म को भी पाकिस्तन में प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं मिली थी.

सूत्रों ने बताया, कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, नेशनल हिस्टरी एंड लिटरेरी हैरिटेज ने सीबीएफसी की सिफारिश को लेकर फिल्म को अनापत्ति प्रमाणपत्र देने से इंकार कर दिया. फिल्म को मंजूरी नहीं मिलने का कारण कथित रूप से पाकिस्तान संबंधित दृश्य है. खबरें की मानें तो फिल्‍म में पाकिस्‍तान में कानून स्‍थापित करनेवाली संस्‍थाओं को नकारात्‍मक ढंग से दिखाया गया है.