Viral Video: सनी लियोनी ने लिया बदला, सांप से डरानेवाले शख्‍स का कर दिया ये हाल

बॉलीवुड की हॉट बाला सनी लियोनी ने हाल ही इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनके टीम के एक मेंबर ने उन्‍हें सांप से ऐसे डराया था कि वे अपने होश खो बैठी थीं. इसके बाद सनी लियोनी उसे मारने के उसके पीछे भागी भी थी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 10:54 AM

बॉलीवुड की हॉट बाला सनी लियोनी ने हाल ही इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनके टीम के एक मेंबर ने उन्‍हें सांप से ऐसे डराया था कि वे अपने होश खो बैठी थीं. इसके बाद सनी लियोनी उसे मारने के उसके पीछे भागी भी थी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. लेकिन सनी लियोन चुपचाप कहां बैठने वाली थी उन्‍होंने इस प्रैंक का बदला लेना का मन बनाया और वो भी खतरनाक अंदाज में.

कल के वीडियो में उनके टीम मेंबर सनी रजानी ने उनपर सांप छोड़ दिया था. अब सनी लियोनी ने उन्‍हीं के अंदाज में बदला लिया है. दरअसल सनी रजानी टीम मेंबर्स के साथ बैठकर कुछ डिस्‍कस कर रहे हैं, तभी पीछे से सनी लियोनी आती हैं उनके दोनों हाथों में केक है. वे पूरी ताकत से इसे सनी रजानी के कनपटियों में जड़ देती हैं.

केक कान के साथ-साथ उनकी मुंह में लग जाता है. वे भी सनी लियोनी के पीछे वैसे ही भागते हैं जैसै सनी लियोनी उनके पीछे भागा थीं. इस तरह सनी लियोनी ने अपना बदला ले लिया. दरअसल सनी लियोनी इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘तेरा इंतजार’ के प्रमोशन में बिजी हैं और ये सारी मस्‍ती वे इसी दौरान कर रही हैं. फिल्‍म में सनी लियोनी के अलावा अरबाज खान भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

वैसे भी सनी लियोनी को इंटरनेट क्‍वीन कहा जाता है. वे यहां लोकप्रियता के मामले में बड़े-बड़े दिग्‍गजों को मात दे जाती हैं. सनी लियोनी का पूरा फोकस इनदिनों ‘तेरा इंतजार’ पर है. पहले फिल्‍म 24 नवंबर को रिलीज होनेवाली थी लेकिन ‘पद्मावती’ की रिलीज टलने के बाद फिल्‍म को 1 दिसंबर को रिलीज करने का फैसला लिया गया है.