पद्मावती विवाद: अदिति राव हैदरी ने कहा- समझ नहीं पा रही भारत किस दिशा में जा रहा है

मुंबई: फिल्म ‘पद्मावती’ विवाद जारी है. फिल्‍म की रिलीज डेट टाल दी गई है. कई राज्‍यों में फिल्‍म की रिलीज पर भी रोक लगा दी गई है. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी नेकहा कि वह समझ नहीं पा रही हैं कि भारत एक देश के तौर पर किस दिशा में जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 9:16 AM

मुंबई: फिल्म ‘पद्मावती’ विवाद जारी है. फिल्‍म की रिलीज डेट टाल दी गई है. कई राज्‍यों में फिल्‍म की रिलीज पर भी रोक लगा दी गई है. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी नेकहा कि वह समझ नहीं पा रही हैं कि भारत एक देश के तौर पर किस दिशा में जा रहा है. संजय लीला भंसाली की विवादों में घिरी इस फिल्म में अदिति अलाउद्दीन खिलजी की पत्नी की भूमिका में नजर आने वाली हैं.

उन्होंने उन लोगों पर सवाल उठाया है जो देश में महिलाओं के साथ प्रतिदिन होने वाली हिंसा पर गुस्सा नहीं होते. अदिति ने ट्विटर पर लिखा, लोगों को उस वक्त गुस्सा क्यों नहीं आता जब महिलाओं का बलात्कार होता है, उन्हें बेचा जाता है, उनसे हिंसा की जाती है, उन्हें भ्रूण में ही मार दिया जाता है. मुझे यह समझ नहीं आता.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मुझे अपने देश से प्यार है, लेकिन मैं अब इसे समझ पाने में असमर्थ हूं. मुझे लगता है कि मेरा देश समझ रहा होगा कि वह क्या बनता जा रहा है. क्या मुझे अपना देश वापस मिल सकता है. फिल्म पर गहराते विवाद के चलते इसकी रिलीज को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है.’