क्‍या है करीना के लाडले तैमूर का बर्थडे प्‍लान, मौसी करिश्‍मा कपूर ने किया खुलासा

‘बेबो’ करीना कपूर खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ को लेकर चर्चाओं में हैं. लेकिन इसके अलावा वो अपने लाडले बेटे तैमूर अली खान के साथ मदरहुड को भी इंज्‍वॉय कर रही है. वे हर फंक्‍शन और फेस्टिवल को तैमूर के लिए खास बनाना चाहती हैं. किसी सेलीब्रिटी का बर्थडे हो या कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 3:15 PM

‘बेबो’ करीना कपूर खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ को लेकर चर्चाओं में हैं. लेकिन इसके अलावा वो अपने लाडले बेटे तैमूर अली खान के साथ मदरहुड को भी इंज्‍वॉय कर रही है. वे हर फंक्‍शन और फेस्टिवल को तैमूर के लिए खास बनाना चाहती हैं. किसी सेलीब्रिटी का बर्थडे हो या कोई पार्टी तैमूर अक्‍सर अपने पापा सैफ अली खान या मॉम करीना के साथ पोज देते नजर आते हैं. तैमूर भी अपनी क्‍यूटनेस से सबका दिल जीत लेते हैं.

दिसंबर महीने में तैमूर एक साल के हो जायेंगे. ऐसे में हरकोई जानना चाहते हैं कि करीना, तैमूर के बर्थडे पर क्‍या स्‍पेशल करना चाहती हैं. वहीं बर्थडे को तैमूर की मौसी करिश्‍मा कपूर ने इसे लेकर खुलासा किया है. करिश्‍मा ने कहा, तैमूर का बर्थडे हमारे लिए एक स्‍पेशल मोमेंट होगा.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ तैमूर के बर्थडे को लेकर पूरी फैमिली काफी उत्‍सुक और रोमांचित हैं. उसके बर्थडे पर हम कोई बड़ा सेली‍ब्रेशन नहीं करने जा रहे, बल्कि फैमिली गेट-टुगेदर जैसा कफछ करनेवाले हैं.’

पहले ऐसी खबरें थी कि करीना बेटे के बर्थडे को लेकर कुछ खास प्‍लान कर रही हैं. बता दें तैमूर का बर्थडे 20 दिसंबर को है.