इसलिए आमिर खान ने ठुकरा दी थी रजनीकांत की फिल्‍म, ये रही वजह ?

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल ही में एक दिलचस्‍प खुलासा किया. पिछले काफी दिनों से सुपरस्‍टार रजनीकांत की फिल्‍म ‘2.0’ खूब सुर्खियां बटोर रही है. आमिर ने बताया कि रजनीकांत वाला रोल उन्‍हें ऑफर किया गया था और उनका नाम खुद रजनीकांत ने सजेक्‍ट किया था. लेकिन आमिर खान ने इस फिल्‍म में काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2017 10:08 AM

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल ही में एक दिलचस्‍प खुलासा किया. पिछले काफी दिनों से सुपरस्‍टार रजनीकांत की फिल्‍म ‘2.0’ खूब सुर्खियां बटोर रही है. आमिर ने बताया कि रजनीकांत वाला रोल उन्‍हें ऑफर किया गया था और उनका नाम खुद रजनीकांत ने सजेक्‍ट किया था. लेकिन आमिर खान ने इस फिल्‍म में काम करने से इनकार कर दिया. फिल्‍म में काम न करने की वजह का भी आमिर ने खुलासा किया है.

आमिर ने बताया कि, रजनी सर (रजनीकांत) ने मुझे खुद कॉल किया था इस फिल्‍म में काम करने के लिए. उन्‍होंने शंकर (डायरेक्‍टर) को कहा था कि आमिर को यह रोल ऑफर करे. लेकिन मैं जब भी अपनी आंखें बंद कर इस रोल और फिल्‍म के बारे में सोचता था, मेरे दिमाग में रजनी सर ही इस रोल में नजर आते थे. मैं इस रोल में खुद को नहीं देख पा रहा था.’

उन्‍होंने बताया,’ फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट बहुत की जानदार है. फिल्‍म ब्‍लाकबस्‍टर होगी और यह कई रिकॉर्ड तोड़ेगी. इस फिल्‍म में रजनी सर को कोई रिप्‍लेस नहीं कर सकता. मैं खुद शंकर और रजनी सर का बहुत बड़ा फैन हूं.’

इस फिल्‍म में अक्षय कुमार विलेन का किरदार निभानेवाले हैं और उनके इस किरदार के लुक ने पहले ही लोगों को चौंकाया है.

बता दें कि ‘2.0’ के डायरेक्‍टर एस शंकर हैं. यह फिल्‍म साल 2010 की फिल्‍म ‘रोबोट’ की सीक्‍वल है जिसमें रजनीकांत और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. यह फिल्म अक्षय की तमिल इंडस्ट्री में पहला प्रोजेक्ट होगा. फिल्‍म के साल 2018 में रिलीज होने की उम्‍मीद है.