मुंबई के मशहूर RK स्‍टूडियो में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 6 गाडियां

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर प्रोडक्‍शन हाउस आरके स्‍टूडियो में आग लग गई है. स्‍टूडिया मुंबई के चेंबुर में स्थित है. इस स्‍टूडियो की स्‍थापना शोमैन राज कपूर ने की थी. मौजूदा समय में अभिनेता ऋषि कपूर के इसका कामकाज देख रहे हैं. बीएमसी अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक आरके स्‍टूडियो में आग 2:20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 4:15 PM

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर प्रोडक्‍शन हाउस आरके स्‍टूडियो में आग लग गई है. स्‍टूडिया मुंबई के चेंबुर में स्थित है. इस स्‍टूडियो की स्‍थापना शोमैन राज कपूर ने की थी. मौजूदा समय में अभिनेता ऋषि कपूर के इसका कामकाज देख रहे हैं. बीएमसी अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक आरके स्‍टूडियो में आग 2:20 बजे लगी थी. मिली जानकारी के मुताबिक स्‍टूडियो में वायरिंग का काम चल रहा था. इस दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई.

जानकारी के अनुसार आरके स्‍टूडियो में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 6 गाडियों के साथ ही पानी के 3 टैंकर भी मंगाये गये है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि आग की वजह से एक हॉल जलकर खाक हो गया है.

आरके स्‍टूडियो में टीवी शो ‘सुपर डांसर’ के सेट में आग लग गई है. सेट पर कोई क्रू मेंबर नहीं था.

बता दें कि राज कपूर ने साल 1948 में आरके स्टूडियो और आरके फिल्म्स की स्थापना की थी.