#VIDEO: लंदन पहुंचे रणवीर, अनिल और रितिक, ”DJ WALE BABU” पर किया जबरदस्‍त डांस

बॉलीवुड एक्‍टर रणवीर सिंह, अनिल कपूर और रितिक रोशन हाल ही में एक बिजनेसमैन की शादी में लंदन पहुंचे. यहां इन स्टार्स ने जमकर मस्‍ती की. रणवीर और अनिल कपूर ने अपने डांस से वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया. यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 12:40 PM

बॉलीवुड एक्‍टर रणवीर सिंह, अनिल कपूर और रितिक रोशन हाल ही में एक बिजनेसमैन की शादी में लंदन पहुंचे. यहां इन स्टार्स ने जमकर मस्‍ती की. रणवीर और अनिल कपूर ने अपने डांस से वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया. यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मौके पर रणवीर और अनिल कपूर ने ‘माई नेम इज लखन’ पर जमकर डांस किया. इसके अलावा रणवीर ‘डीजे वाले बाबू’, ‘राम जी की चाल देखो’, ‘तम्‍मा तम्‍मा’ और ‘बाजीराव मस्‍तानी’ जैसे चर्चित गानों पर जमकर थिरके. ये वीडियोज बेहद पसंद किये जा रहे हैं.

रणवीर अपनी हाजिर-जवाबी और अपने डांसिंग स्‍टाइल को लेकर जाने जाते हैं. रणवीर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ को लेकर जाने जाते हैं. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में वे अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्‍म में दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. दीपिका रानी पद्मावती तो शाहिद पद्मावती के पति राजा रतन सिंह के किरदार में नजर आयेंगे.

देखें वीडियो…


https://twitter.com/RanveeriansFC/status/906800368062885888