#WATCH: ”फैट टु फिट” भूमि पेडनेकर के 10 हॉट लुक, देखें तसवीरें…

‘फैट टु फिट’ हुई बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की हालिया रिलीज फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई कर रही हैं. फिल्‍म में आयुष्‍मान खुराना और भूमि मुख्‍य भूमिका में हैं. भूमि को इंडस्‍ट्री में ज्‍यादा दिन नहीं हुए हैं लेकिन वे धीरे-धीरे यहां एक खास जगह बनाती जा रही हैं. भूमि ने साल 2015 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2017 11:56 AM

‘फैट टु फिट’ हुई बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की हालिया रिलीज फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई कर रही हैं. फिल्‍म में आयुष्‍मान खुराना और भूमि मुख्‍य भूमिका में हैं. भूमि को इंडस्‍ट्री में ज्‍यादा दिन नहीं हुए हैं लेकिन वे धीरे-धीरे यहां एक खास जगह बनाती जा रही हैं. भूमि ने साल 2015 में फिल्‍म ‘दम लगा के हईशा’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म में उन्‍होंने एक सिंपल का किरदार निभाया था लेकिन उनकी अदाकारी को दर्शकों ने खूब सराहा. इस फिल्‍म के बाद वे अक्षय कुमार के साथ ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ में नजर आई. उनके ‘फैट टु फिट’ लुक ने सबको चौंका दिया.

भूमि ने अपने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि उन्‍होंने 27 किलो वजन घटाया है. ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ में उनके स्लिम लुक ने सबको चौंका दिया. ‘दम लगा के हईशा’ में साड़ी में लिपटी, काफी वजन वाली लड़की के ग्‍लैमरस लुक को देखकर सब हैरान रह गये. ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही और एकबार फिर उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया. भूमि का कहना है कि उन्हें अच्छे कपड़े पहनने का बहुत शौक है, उनकी यह ख्वाहिश मनोरंजन उद्योग से जुड़कर पूरी हुई है.