VIDEO : आइटम गर्ल बन गयी अंगूरी भाभी, ऋषि कपूर से बोलीं – ”लाइन मारो”

छोटे परदे पर ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभा चुकीं शिल्पा शिंदे अब आइटम गर्ल बन चुकी हैं. जी हां, ‘भाबी जी…’ से विदाई लेने के बाद शिल्पा लंबे समय के बाद स्क्रीन पर लौटी हैं. लेकिन इस बार उनका अंदाज जुदा है.... आमतौर पर आपने उन्हें पारंपरिक परिधान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 8:59 PM

छोटे परदे पर ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभा चुकीं शिल्पा शिंदे अब आइटम गर्ल बन चुकी हैं. जी हां, ‘भाबी जी…’ से विदाई लेने के बाद शिल्पा लंबे समय के बाद स्क्रीन पर लौटी हैं. लेकिन इस बार उनका अंदाज जुदा है.

आमतौर पर आपने उन्हें पारंपरिक परिधान में देखा होगा, लेकिन उनका नया अवतार आपके होश उड़ा देगा. फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’का एक डांस नंबर आया है.

गाने के बोल हैं ‘मारो लाइन तो तबियत फाइन डार्लिंग’. इसमें शिल्पा हॉट ड्रेस में ऋषि कपूर के साथ जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. शिल्पा ने गोल्डन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहन रखी है और वह सिड्यूसिव डांस कर रही हैं.

यहां देखें वीडियो-

गाने में उनके साथ ऋषि कपूर के अलावा परेश रावल, वीर दास और प्रेम चोपड़ा भी नजर आ रहे हैं. इस गाने को ललित पंडित ने कंपोज किया है. नेहा कक्कड़ और ऐश्वर्या निगम ने इसे गाया है. इसकी लिरिक्स संजय छैल ने तैयार की है. कोरियोग्राफी गणेश आचार्य की है.

यहां यह जानना गौरतलब है कि शिल्पा शिंदे ‘भाभीजी घर पर है’ के अलावा ‘मिस इंडिया’, ‘हातिम’, ‘संजीवनी’, ‘चिड़िया घर’ और ‘लापतागंज’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वह कुछ दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

बहरहाल, इस फिल्म में मुख्य भूमिकाएं ऋषि कपूर, परेश रावल, वीर दास, पायल घोष और प्रेम चोपड़ा कीहैं. फिल्म को संजय छैल ने डायरेक्ट किया है. ‘पटेल की पंजाबी शादी’ 15 सितंबर को रिलीज हो रही है.