”संस्‍कारी” पहलाज निहलानी ने लिया यू-टर्न, ”जूली 2” से जोड़ा नाता

पहलाज निहलानी सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पद से हटाये जाने के बाद यू-टनर् लेते नजर आ रहे हैं. सेंसर बोर्ड के अध्‍यक्ष पद पर रहते हुए उन्‍होंने कई फिल्‍मों पर नकेल कस दी थी और बोल्‍ड फिल्‍में बनाने वाले डायरेक्‍टरों के पसीने छुड़ा दिये थे. पहलाज निहलानी फिर से वही पहलाज बन गये हैं जिन्‍होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2017 2:09 PM

पहलाज निहलानी सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पद से हटाये जाने के बाद यू-टनर् लेते नजर आ रहे हैं. सेंसर बोर्ड के अध्‍यक्ष पद पर रहते हुए उन्‍होंने कई फिल्‍मों पर नकेल कस दी थी और बोल्‍ड फिल्‍में बनाने वाले डायरेक्‍टरों के पसीने छुड़ा दिये थे. पहलाज निहलानी फिर से वही पहलाज बन गये हैं जिन्‍होंने ‘अंदाज’ और ‘आंखें’ जैसी फिल्‍में बनाई थी. अब उन्‍होंने ‘जॉली 2’ से नाता जोड़ लिया है. उन्‍होंने इरॉटिक थ्रिलर फिल्‍म ‘जूली 2’ का डिस्ट्रिब्यूटर बनने का फैसला लिया है. इस बात को ‘जूली2’ के निर्माता दीपक शिवदासानी ने कंफर्म किया है.

मुंबई मिरर ने अपनी एक रिपोर्ट में दीपक शिवदासानी के हवाले से लिखा है कि उन्होंने साल 2012 में ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया था और इसके बाद अपना यह आइडिया पहलाज निहलानी के साथ डिस्कस किया. उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आयी. दीपक बताते हैं, उन्होंने (पहलाज निहलानी ने) हाल ही में अपनी पत्नी के साथ फिल्म देखने के बाद मुझसे कहा कि यह फिल्म अब मेरी है और अब मैं इसे प्रजेंट करूंगा.

#Julie2Teaser: कौन है बॉलीवुड की नयी सेंसेशन राय लक्ष्‍मी, जानें 7 दिलचस्‍प बातें…

पहलाज निहलानी का कहना है कि फिल्म ‘जूली 2’ मेरी फैमिली को अच्छी लगी. यह एक बोल्ड थ्रिलर है, जो इस बारे में है कि कैसे टैलेंटेड लोग इंडस्ट्री में आते हैं और फिर उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने के लिए मजबूर किया जाता है. यह महत्वाकांक्षी एक्टर्स के लिए अच्छा संदेश देनेवाली फिल्म है. मुझे इस फिल्म में कोई अश्लीलता नजर नहीं आयी.