#Judwaa2: ”टन टना टन…” गाने में थिरकीं करिश्‍मा कपूर, वरुण ने किया कमिटमेंट पूरा…!

साल 1997 में आई सलमान खान, करिश्‍मा कपूर और रंभा स्‍टारर फिल्‍म ‘जुड़वा’ का गाना ‘टन टना टन’ काफी हिट हुआ था. वहीं यह सुपरहिट गाना एकबार फिर ‘जुड़वा 2’ में होगा. वहीं वरुण ने अपना कमिटमेंट पूरा करते हुए फिल्‍म के इस नये गाने ‘टन टना टन’ रिलीज कर दिया है. इस गाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 11:59 AM

साल 1997 में आई सलमान खान, करिश्‍मा कपूर और रंभा स्‍टारर फिल्‍म ‘जुड़वा’ का गाना ‘टन टना टन’ काफी हिट हुआ था. वहीं यह सुपरहिट गाना एकबार फिर ‘जुड़वा 2’ में होगा. वहीं वरुण ने अपना कमिटमेंट पूरा करते हुए फिल्‍म के इस नये गाने ‘टन टना टन’ रिलीज कर दिया है. इस गाने में वरुण का डांस आपको हैरान करेगा. साथ ही जैकलीन भी शानदार लग रही है. गाने में तापसी के भी डांस की हल्‍की झलक दिखी है. वरुण ने खुद इस गाने का वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है. इस गाने को देखकर आप थिरकने के लिए मजबूर हो जायेंगे और एकबार फिर आपको पुराने गाने की याद आ जायेगी.

इससे पहले वरुण ने एक और वीडिया शेयर किया था जिसमें वे करिश्‍मा कपूर के संग इसी गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. वरुण इस गाने को अपने ही अंदाज में प्रमोट कर रहे हैं जिसे देखकर साफ है कि वरुण इस फिल्‍म को लेकर काफी सीरीयस हैं. इस वीडियो में करिश्‍मा और वरुण शानदार लग रहे हैं. दोनों फिल्‍म को प्रमोट भी कर रहे हैं.

‘जुड़वा 2’ में वरुण जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्‍नू संग रोमांस करते नजर आयेंगे. जैकलीन तो वरुण के साथ फिल्‍म ‘ढिसूम’ में काम कर चुकी हैं लेकिन तापसी का वरुण के साथ यह पहला एक्‍सपीरियेंस होगा. 20 साल बाद साजिद और डेविड धवन की जोड़ी ने एकबार फिर जादू बिखेरने के लिए दोबारा मोर्चा संभाला है. वरुण ने ‘जुड़वा’ फिल्म के फैन्स को निराश नहीं किया है क्योंकि कॉमेडी स्टाइल में उनका भी एक अपना ही सिग्नेचर स्टाइल है जिसे लोग खूब पसंद करते हैं.

जैकलीन ‘जुड़वा 2′ में करिश्मा कपूर वाला किरदार निभाने जा रही हैं और उन्‍होंने करिश्मा जैसा अभिनय करने के लिए उनकी कई फिल्में देखी थी. उनसे यह पूछे जाने पर कि क्या करिश्मा से उसे भूमिका निभाने के लिए कोई सलाह मिली है तो जैकलीन ने बताया था, ‘नहीं, करिश्मा से मुझे कोई सलाह नहीं दी. लेकिन मैंने उनकी कई फिल्में देखी थी. वह एक बहुत ही अच्छी अभिनेत्री हैं.’