”बाहुबली” एक्‍ट्रेस के साथ को-स्‍टार ने की बदसलूकी, अभिनेत्री ने जड़ दिया थप्‍पड़

फिल्‍म ‘बाहुबली’ के एक गाने में नजर आ चुकी अभिनेत्री स्कारलेट विल्सन के साथ मुंबई में एक फिल्‍म की शूटिंग के दौरान बदसलूकी किये जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि स्कारलेट ने बदसलूकी करने वाले अपने को-स्‍टार को जोरदार थप्‍पड़ रसीद कर दिया. यह घटना फिल्‍म ‘हंसा–एक संजोग’ के सेट पर हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 12:04 PM

फिल्‍म ‘बाहुबली’ के एक गाने में नजर आ चुकी अभिनेत्री स्कारलेट विल्सन के साथ मुंबई में एक फिल्‍म की शूटिंग के दौरान बदसलूकी किये जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि स्कारलेट ने बदसलूकी करने वाले अपने को-स्‍टार को जोरदार थप्‍पड़ रसीद कर दिया. यह घटना फिल्‍म ‘हंसा–एक संजोग’ के सेट पर हुई है. स्‍कारलेट इस फिल्‍म के लिए एक आइटम नंबर शूट कर रही थीं. इस दौरान फिल्‍म में काम कर रहे उमाकांत राय नाम के एक्‍टर ने उनपर खराब कमेंट किया और गलत तरीके से उन्‍हें छूने की कोशिश की. जिसके बाद स्‍कारलेट विल्‍सन ने उन्‍हें थप्‍पड़ जड़ दिया और इसके बाद वे सेट छोड़कर वहां से चली गईं. इसके बाद फिल्‍म के गाने की शूटिंग वहीं रोक दी गई.

इस बारे में फिल्‍म के प्रोड्यूसर ने खेद जताते हुए कहा,’ जी हा, हमारी फिल्‍म के आइटम नंबर की शूटिंग के दौरान अभिनेता उमाकांत ने फिल्‍म में डांस नंबर कर रही स्‍कारलेट के साथ गलत हरकत की है. हम फिल्‍म के सेट पर हुई इस बदतमीजी को बर्दाश्‍त नहीं करेंगे. हमने उमाकांत को अपनी फिल्‍म से बाहर निकालने का फैसला कर लिया है. अगर इस पूरी घटना पर अभिनेता, स्‍कारलेट से माफी मांगते हैं और वो अगर उन्‍हें माफ कर देती हैं तो आगे देखा जायेगा कि क्‍या करना है. फिलहाल हमने उमाकांत को शूटिंग से दूर कर दिया है. हम उमाकांत की शिकायत फिल्‍म फेडरेशन ऑफ इंडिया से करेंगे.’

WHATTT : अब टीवी पर नहीं दिखेंगी सलमान खान की नयी फिल्में…? यह है वजह

बता दें कि स्‍कारलेट विल्‍सन ने फिल्‍म ‘बाहुबली’ के ‘मनोहारी…’ गाने में नजर आई थी. वे एक शानदार डांसर होने के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं. वे भारत 2009 में आई थीं. इसके बाद उन्‍होंने बॉलीवुड में डेब्‍यू किया और मॉडलिंग की शुरुआत की. इसके बाद उन्‍होंने कई शहरों में अलग-अलग प्रोजेक्‍ट्स, टीवी और कमर्शियल एड में रितिक रोशन और सैफ अली खान के साथ काम किया. उन्‍होंने ‘बजाते रहो’ और ‘आर…राजकुमार’ जैसी फिल्‍मों में आइटम नंबर किया.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी अभिनेत्री के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. इससे पहले साल 2015 में एक मैगजीन के लॉन्च के मौके पर दीपिका पादुकोण को उस वक्त असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की. साल 2014 में अमीषा पटेल एक ज्वैलरी शोरूम की लॉन्चिंग के सिलसिले में गोरखपुर गई थीं. अमीषा को देखने के लिए शोरूम के बाहर भारी भीड़ लग गई. ऐसे में जब वह भीड़ से होते हुए शोरूम के अंदर जाने लगीं तो एक युवक ने उन्हें जबरदस्ती छुआ. अमीषा उस युवक के ऐसा करने से बेहद गुस्से में आ गईं और उन्होंने उसे वहीं एक थप्पड़ जड़ दिया.