”टॉयलेट-एक प्रेम कथा” ऑनलाइन लीक, गुस्से में अक्षय कुमार, पढ़ें क्या कहा

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा ‘ ऑनलाइन लीक हो गयी है. यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म के लीक होने से अभिनेता अक्षय कुमार गुस्से में हैं. उन्होंने अपने प्रशंसकों से कहा है कि वह पायरेसी के खिलाफ लड़ाई में उनकी मदद करें.... ‘टॉयलेट: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 8:13 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा ‘ ऑनलाइन लीक हो गयी है. यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म के लीक होने से अभिनेता अक्षय कुमार गुस्से में हैं. उन्होंने अपने प्रशंसकों से कहा है कि वह पायरेसी के खिलाफ लड़ाई में उनकी मदद करें.

‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा का तीसरा गाना ‘ गोरी तू लट्ठ मार’ रिलीज

शुक्रवार को कुछ खबरों से पता चला था कि अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर अभिनीत यह फिल्म ऑनलाइन उपलब्ध है. कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा ने फिल्म निर्माताओं को इस बारे में जानकारी दी. रेमो ने इस फिल्म के लीक होने की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने प्रोड्यूसर को इस बारे में जानकारी दी है.

‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ का नया गाना रिलीज: अक्षय को लगता है इश्‍क़ से बड़ा नहीं कोई ‘बखेड़ा’…

कुमार (49) ने ट्वीट करते हुए कहा, पायरेसी के खिलाफ लड़ाई अहम है और हमारी फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा ‘ के दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर अपराध शाखा द्वारा तेजी से कार्रवाई करना आश्वस्त करनेवाला है. अभिनेता ने लिखा, मैं सभी दोस्तों, सहकर्मियों, प्रशंसकों और दर्शकों से पायरेसी को ना कहने को कहूंगा. आप सभी के समर्थन के लिए शुक्रिया…