रजनीकांत किसानों से मिले, नदियों को जोड़ने का समर्थन करने का दिया आश्वासन

चेन्नई: तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने आज पी अय्याकन्नू के नेतृत्व वाले 16 किसानों के प्रतिनिधिमंडल से रविवार को मुलाकात की और नदियों को जोडने के उनके अनुरोध का समर्थन करने का आश्वासन दिया. अपने प्रशंसकों से ‘युद्ध के लिये तैयार होने ‘ की अपील करने के कुछ सप्ताह बाद रजनीकांत ने मिलने आए किसानों से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 19, 2017 10:31 AM

चेन्नई: तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने आज पी अय्याकन्नू के नेतृत्व वाले 16 किसानों के प्रतिनिधिमंडल से रविवार को मुलाकात की और नदियों को जोडने के उनके अनुरोध का समर्थन करने का आश्वासन दिया. अपने प्रशंसकों से ‘युद्ध के लिये तैयार होने ‘ की अपील करने के कुछ सप्ताह बाद रजनीकांत ने मिलने आए किसानों से आज कहा कि नदियों को जोडने के उनके अनुरोध के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन दिया जाएगा और इस संबंध में एक करोड रपये देने का वादा किया. रजनीकांत ने कुछ सप्ताह पहले संकेत दिया था कि वह राजनीति में आने पर विचार कर सकते हैं.

अय्याकन्नू ने शीर्ष अभिनेता से मुलाकात करने के बाद कहा, ”रजनी ने हमसे कहा कि वह नदियों को जोडने को सुगम बनाने के लिये कदम उठाएंगे. उन्होंने कहा कि पहले महानदी, गोदावरी, कृष्णा, पालारु और कावेरी जैसी (प्रायद्वीपीय) नदियों को जोडा जाना चाहिये.’ वर्ष 2002 में रजनीकांत ने कावेरी मुद्दे पर उपवास के बाद हिमालयी और प्रायद्वीपीय नदियों को जोडने के लिये एक करोड रपया देने की पेशकश की थी. दिल्ली में विरोध के अलग-अलग नए तरीके अपनाकर तूफान खडा करने वाले किसान नेता ने कहा, ‘रजनीकांत ने हमें नदी को जोडने की दिशा में तत्काल एक करोड रपया देने की पेशकश की. हालांकि, हमने उनसे अनुरोध किया कि इस सिलसिले में एक परियोजना के लिये प्रधानमंत्री मोदी को इसे सौंप दें.’

उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि रजनीकांत इस नदी जोड़ो परियोजना के लिये प्रयास शुरू करने में मदद करें और उन्होंने कहा कि वह ऐसा करेंगे.’ किसान नेता ने कहा कि शीर्ष अभिनेता ने उनसे कहा कि वह इस मुद्दे से प्रधानमंत्री को अवगत करायेंगे. हालांकि उन्होंने विशेष तौर पर नहीं कहा कि वह इस संबंध में निजी तौर पर मोदी से मिलेंगे अथवा नहीं.’ नेशनल साउथ इंडियन रिवर्स इंटर-लिंकिंग फार्मर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अय्याकन्नू ने कहा कि रजनीकांत ने किसानों के सभी मुद्दों पर उनका समर्थन करने का आश्वासन दिया.

रजनीकांत ने पिछले महीने अपने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए उनसे युद्ध के लिये तैयार रहने को कहा था. उन्होंने कहा था, ‘व्यवस्था सडी हुई है’ और उसे बदले जाने की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version