BAADSHAHO: अजय देवगन के बाद अब इमरान हाशमी का फर्स्‍टलुक आया सामने, तसवीर…

मिलन लुथरिया की आगामी फिल्‍म ‘बादशाहो’ सुर्खियों में बनी हुई है. सोमवार को अजय देवगन का किरदार भवानी सिंह का पहला लुक जारी किया गया था जिसमें वे कपड़ा से मुंह बांधे और दोनों हाथ में बंदूक लिये नजर आ रहे थे. अब इमरान हाशमी का पहली लुक शेयर किया गया है जिसमें वे राजस्‍थानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 1:12 PM

मिलन लुथरिया की आगामी फिल्‍म ‘बादशाहो’ सुर्खियों में बनी हुई है. सोमवार को अजय देवगन का किरदार भवानी सिंह का पहला लुक जारी किया गया था जिसमें वे कपड़ा से मुंह बांधे और दोनों हाथ में बंदूक लिये नजर आ रहे थे. अब इमरान हाशमी का पहली लुक शेयर किया गया है जिसमें वे राजस्‍थानी पगड़ी और तिलक लगाये हुए मारवाड़ी कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने भी हाथ में बंदूक ले रखी है. इमरान के इस लुक को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है इस फिल्‍म में उनका किरदार अभी तक न दिखनेवाला किरदार होगा.

इमरान ने इस पोस्‍टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है. इस फिल्म की कहानी का प्लॉट इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहने के दौरान की इमरजेंसी के समय से लिया गया है. गौरतलब है कि ‘बादशाहो’ फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी और मिलन लूथरिया दूसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले ये तीनों ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में एक साथ काम कर चुके हैं. सनी लियोनी इस फिल्म में एक स्पेशल डांस नंबर करेंगी. फिल्म के डॉयलॉग्स रजत अरोड़ा ने लिखे हैं. ‘बादशाहो’ की ज्यादातर शूटिंग जोधपुर शहर की तंग गलियों में की गई.

अनुमति के अभाव के कारण भी एक-एक बार जोधपुर और जैसलमेर में फिल्म की शूटिंग को रोका गया था. गौरतलब है कि इस फिल्म की रिलीज डेट तीन बार बदली जा चुकी है. इसकी रिलीज डेट एक सितंबर 2017 तय की गयी है. फिल्‍म में अजय देवगन के अलावा इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, विद्युत जामवाल और इलियाना डिक्रूज भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म का निर्देशन मिलन लुथरिया कर रहे हैं.