Bigg Boss 19: मिड-वीक एविक्शन से घर में आया नया भूचाल, फिनाले से पहले इस सदस्य का कटा पत्ता, जानें नाम

Bigg Boss 19: 7 दिसंबर 2025 को शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. इसी बीच मिड-वीक एविक्शन ने घरवालों और फैंस के बीच बवाल मचा दिया है. गौरव खन्ना को छोड़ बाकी 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे, जिसमें से एक सदस्य का सफर अब खत्म हो गया है.

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. फिनाले में बस कुछ ही दिन बचे हैं और घर का माहौल पहले से ज्यादा टेंशन से भरा हुआ है. अब दर्शकों को 7 दिसंबर को पता चल जाएगा कि इस बार बिग बॉस 19 का ताज किसके सिर सजेगा. लेकिन फिनाले से ठीक पहले घर में एक ऐसा ट्विस्ट आया, जिसने फैंस के साथ-साथ घरवालों को भी बड़ा झटका दिया. इस हफ्ते मिड-वीक एविक्शन हुआ, जिसमें एक कंटेस्टेंट को सीधे घर के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

टास्क के बाद हुआ एविक्शन

इस हफ्ते अमाल मलिक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और मालती चहर नॉमिनेशन में थे. वोटिंग लाइन 2 दिसंबर सुबह 10 बजे तक खुली रही और पब्लिक ने अपना फैसला सुना दिया. वोटिंग खत्म होते ही बिग बॉस ने सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को गार्डन एरिया में बुलाया. फिल्म विंडो की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां एक टास्क रखा गया था, जिसमें सभी नॉमिनेटेड सदस्यों को अपनी-अपनी फोटो एक बॉक्स में डालनी थी. यह टास्क एक तरह से ‘रिस्क या रेस्क्यू’ जैसा था. बिग बॉस ने बताया कि जिस कंटेस्टेंट की फोटो डालते ही रेड लाइट जलेगी, वही इस हफ्ते घर से बेघर हो जाएगा.

मालती चहर का कटा पत्ता?

टास्क शुरू होते ही घर में सन्नाटा छा गया. जब मालती चाहर की बारी आई, उन्होंने अपनी फोटो बॉक्स में डाली, तब तुरंत रेड लाइट जलने लगी. इसका मतलब साफ था कि मालती चहर इस हफ्ते घर से एविक्ट हो चुकी हैं. हालांकि अभी तक चैनल की तरफ से ऑफिशियली ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन शो की अपडेट्स देने वाले पेजों और सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मालती घर से बाहर हो गई हैं. मालती का एविक्शन फैंस के लिए थोड़ा शॉकिंग है. लेकिन बिग बॉस में हर चीज अनप्रेडिक्टेबल होती है और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत भी है.

टॉप 5 फाइनलिस्ट के नाम

मालती चाहर के बाहर होने के बाद शो का टॉप 5 भी मिल चुका है. फिनाले से पहले तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, अमाल मलिक और प्रणीत मोरे ने अपनी जगह पक्की कर ली है. अब फैंस के बीच जबरदस्त उत्सुकता है कि आखिर 7 दिसंबर के ग्रैंड फिनाले में जीत किसकी झोली में जाएगी. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: घर से बेघर होते ही इन 4 सदस्यों पर शहबाज बदेशा का फूटा गुस्सा, कहा- ‘मैं इनसे कभी नहीं मिलूंगा’

ये भी पढ़ें: Rajpal Yadav: प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे राजपाल यादव, एक्टर की ‘मनसुखा’ वाले बात पर आश्रम में लगे जोर के ठहाके, वायरल VIDEO

ये भी पढ़ें: OTT Release This Week 1-5 December: दिसंबर की बढ़ती ठंड के साथ ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज, पहले हफ्ते रिलीज होंगी ये शानदार फिल्में-सीरीज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >