Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की आलीशान आदतें- कॉफी के लिए आगरा, दाल के लिए दिल्ली और बिस्किट के लिए लंदन

Big Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल अपने शाही और अजीबोगरीब शौकों को लेकर चर्चा में हैं. लंदन से बिस्किट मंगाने से लेकर दिल्ली की दाल और आगरा की कॉफी के लिए घंटों का सफर करना उनके लिए आम बात है. दर्शक भी इन खुलासों पर हैरान हैं.

By Pushpanjali | September 24, 2025 1:17 PM

Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस बार अपने कंटेस्टेंट्स की वजह से खूब चर्चा में है. इनमें से एक हैं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल, जो अपने आलीशान और अनोखे शौकों को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. शो के नए एपिसोड में तान्या ने अपनी जिंदगी के कई दिलचस्प किस्से साझा किए, जिन्हें सुनकर घरवाले ही नहीं बल्कि दर्शक भी दंग रह गए.

कॉफी के लिए जाती हैं आगरा

तान्या मित्तल ने शो पर नीलम गिरि से बातचीत करते हुए ये खुलासा किया कि वह सिर्फ कॉफी पीने के लिए ग्वालियर से आगरा तक का सफर तय करती हैं. कॉफी को ठंडी रखने के लिए वह गाड़ी में आइस बॉक्स रखती हैं और ताजमहल के पीछे बने गार्डन में जाकर आराम से अपनी कोल्ड काॅफी पीती हैं. घरवाले इस खुलासे को सुनकर हैरान रह गए, लेकिन तान्या ने इसे अपना ‘बेसिक’ शौक बताया. उन्होंने ये भी कहा कि वो शो के लोगों के सामने काफी ‘डाउन टू अर्थ हैं.’

लंदन से आते हैं बिस्किट

तान्या ने पहले एक एपिसोड में बताया था कि उनके लिए हर दो महीने में खास बिस्किट लंदन से मंगाए जाते हैं. अगर ये बिस्किट समय पर नहीं मिलते, तो उन्हें रोना आ जाता है. यह सुनकर शो के बाकी कंटेस्टेंट्स शहबाज बदेशा और अमाल मलिक अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे.

दिल्ली की दाल की हैं शौकीन

खाने-पीने को लेकर तान्या के शौक यहीं खत्म नहीं होते. उन्होंने बताया कि दिल्ली के एक फेमस होटल की दाल खाने के लिए वह ग्वालियर से 6 घंटे का सफर तय करती हैं. खास बात यह है कि दाल खाने के लिए वह अपने स्टाफ को भी छुट्टी दे देती हैं और रात में सफर कर लौट आती हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बसीर ने अभिषेक को कहा ‘फ्लॉप’, घर में मचा हाई-वोल्टेज ड्रामा

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने किया बड़ा दावा, आवेज दरबार के 2.5 करोड़ फॉलोअर्स को बताया फेक