Bigg Boss 19: खाने का टेबल बना जंग का मैदान, तान्या मित्तल-फरहाना भट्ट की लड़ाई में चमचे बने जीशान कादरी, देखें वीडियो

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का घर एक बार फिर जंग मैदान बन गया है और इस बार तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट एक दूसरे के सामने खड़ी है. हाल ही में रिलीज हुए नए प्रोमो में दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली है, जिससे फैंस को एक नया मसाला मिल गया है.

By Shreya Sharma | October 6, 2025 10:07 AM

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में इस हफ्ते का वीकेंड का वार बहुत धमाकेदार रहा. इस हफ्ते शहबाज बदेशा के बाद दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है, जो इंडियन क्रिकेटर दीपक चहर की बहन मालती चहर है. इसी बीच शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दो सदस्यों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. खाने के टेबल पर फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल के बीच जोरदार बहस हुई और बीच में जीशान कादरी की भी एंट्री हुई. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि तान्या मित्तल खाने की टेबल से उठकर चली गई और घर का माहौल फिर से बहुत गर्म हो गया. 

फरहाना ने शुरू की लड़ाई

प्रोमो में लड़ाई की शुरुआत फरहाना करती है और बिना किसी का नाम किए कहती है, ‘कुछ लोगों की आदत होती है, जिंदगी भर जताना.’ उनकी इस बात पर तान्या मित्तल भड़क कर बोलती है, ‘मैंने तुम्हें नहीं बोला है एहसान फरामोश, ये मेरी लैंग्वेज नहीं है.’ फिर फरहाना ने पलटवार करते हुए कहा, ‘अगर तुम गालियां नहीं देती, इसका मतलब ये नहीं है कि तुम्हारे शब्द सही है.’ उन दोनों की लड़ाई में जीशान कादरी आते है और बोलते है कि फरहाना को लगता है कि वो कभी गलत सोच ही नहीं सकती है. हालांकि लड़ाई यही खत्म नहीं हुई. 

मैं तुम्हारे बारे में नहीं सोचती ही नहीं हूं…

फरहाना ने जीशान कादरी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप क्यों इसके चमचे बन रहे हो? इस पर जीशान भड़कते हुए बोले, ‘तुम क्यों चमची बनी घूम रही हो.’ फिर फरहाना ने तान्या को निशाना बनाया और कहा, ‘तुझे क्या लगता है मुझे तेरा ये चेहरा पता नहीं था.’ इसके बाद तान्या के सब्र का बांध टूट जाता है और बोलती है कि ‘मैं तुम्हारे बारे में नहीं सोचती ही नहीं हूं, तुम यहां पर आखिरी इंसान होगी, जिसके बारे में मैं सोचूंगी कभी.’ इतना बोल कर तान्या वहां से उठ कर चली जाती है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में लगा मस्ती और मिर्ची का तड़का, सलमान संग कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे को डेडिकेट किए मजेदार गाने

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में कौन होगा घर से बेघर? सलमान खान के सवाल पर सदस्यों ने इस कंटेस्टेंट पर साधा निशाना