Bigg Boss 19: एविक्शन को लेकर रोहित शेट्टी ने दिया गेम-चेंजर ट्विस्ट, फैमिली वीक से घर में शुरू होगा नया इमोशनल ड्रामा
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का यह सीजन लगातार नए ट्विस्ट और शॉकिंग फैसलों से दर्शकों को चौंका रहा है. मिड-वीक में मृदुल तिवारी के अचानक हुए एविक्शन ने घरवालों से लेकर फैंस तक को हैरान कर दिया. साथ ही इस हफ्ते एलिमिनेशन को लेकर नया ट्विस्ट देखने को मिला है.
Bigg Boss 19: बिग बॉस का यह सीजन बहुत ही अलग और अनप्रिडिक्टेबल साबित हो रहा है. हर दिन घर में नया ट्विस्ट और टास्क देखने को मिलता है. मिड वीक में मृदुल तिवारी के एविक्शन के बाद घर का माहौल भी बदल गया है. इस एविक्शन ने घरवालों के साथ फैंस को भी हैरान कर दिया था, साथ ही फैंस इस फैसले से भी बहुत गुस्सा हुए. उनका कहना था कि अगर वोटिंग चालू रहती तो मृदुल कभी शो से बाहर नहीं जाते. इसके बाद अब शो का नया वीकेंड का वार भी ट्विस्ट से भरा हुआ था.
टिकट टू फिनाले की रेस होगी शुरू
इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी शो को होस्ट कर रहे थे. सभी फैंस को उम्मीद थी कि कोई एक सदस्य घर से बेघर जरूर होगा. हालांकि इस हफ्ते ऐसा नहीं हुआ. एक सोर्स के अनुसार, फैमिली वीक में घरवालों के फैसले के आधार पर यह डिसाइड होगा कि कौन ‘टिकट टू फिनाले’ की रेस में आगे जाएगा. सूत्रों के अनुसार, अशनूर कौर के पिता और कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल शो में गेस्ट के तौर पर एंट्री करेंगे. हर साल की तरह इस बार भी ‘पॉज और फ्रीज’ वाला इमोशनल मोमेंट देखने को मिलेगा, जिसमें घरवाले अपने परिवार को देखकर हिल भी नहीं सकते.
इस हफ्ते नहीं हुआ एलिमिनेशन
इस हफ्ते कैप्टन शहबाज बदेशा को छोड़ कर घर के सभी सदस्य गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, मालती चहर, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे, अमाल मलिक और अशनूर कौर नॉमिनेट हुए थे. इन सभी में से किसी एक का पत्ता इस हफ्ते कटने वाला था. लेकिन इस बार कोई भी एलिमिनेशन नहीं हुआ. रोहित शेट्टी इस बार एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आए, जिसमें मेकर्स टॉप 9 कंटेस्टेंट्स को एक और मौका देना चाहते हैं. हालांकि अगले हफ्ते एलिमिनेशन जरूर होगा. साथ ही फैमिली वीक में इमोशन और ड्रामा दोनों देखने को मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें: Pawan Singh Vs Khesari Lal Yadav Songs: पवन सिंह या खेसारी लाल यादव, कौन है भोजपुरी गानों का असली बादशाह? देखें लिस्ट
