Bigg Boss 19: मिड-वीक में बाहर होते ही नीलम गिरी के घर पहुंचे मृदुल तिवारी, इंटरनेट पर वायरल हो रहा प्यारा वीडियो

Bigg Boss 19: मिड-वीक में एलिमिनेट हुए मृदुल तिवारी और भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी इन दिनों खूब सुर्खियों में है. हाल ही में दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसमें मृदुल नीलम से मिलने उनके घर पहुंचते है.

By Shreya Sharma | November 17, 2025 3:46 PM

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के नए एपिसोड्स में लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा हैं. हालांकि एलिमिनेट हुए 2 कंटेस्टेंट्स नीलम गिरी और मृदुल तिवारी खूब सुर्खियां बटोर रहे है. हाल ही में दोनों ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मृदुल नीलम के घर उनसे मिलने जाते है. दोनों कंटेस्टेंट्स शो में अपने अलग-अलग अंदाज के लिए जाने जाते थे, लेकिन अब बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद दोनों का मिलना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

शो से बाहर आते ही नीलम के घर पहुंचे मृदुल

मृदुल तिवारी के एविक्ट होने के बाद लोग यह जानना चाहते थे कि वह बाहर आकर सबसे पहले किससे मिलेंगे. कई लोगों ने सोचा था कि वह अभिषेक बजाज, आवेज दरबार या बाकी दोस्तों से मिलेंगे, लेकिन मृदुल सबसे पहले नीलम गिरी से मिलने उनके घर पहुंच गए. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है. वीडियो में मृदुल नीलम के घर के बाहर पहुंचते हैं, उन्हें देखते ही नीलम मुस्कुराती हैं और दोनों गले मिलते हैं. इसके बाद मृदुल नीलम के घर को नमन करके अंदर जाते हैं. दोनों की इस मुलाकात को फैंस ने खूब पसंद किया है.

एक-दूसरे की इज्जत करते हैं नीलम-मृदुल

बिग बॉस के घर में मृदुल और नीलम की बॉन्डिंग बहुत अच्छी नहीं रही. कई बार दोनों के बीच बहस और लड़ाई भी देखने को मिली. मृदुल ने बताया कि उन्हें बाहर आते ही अभिषेक, आवेज और नतालिया के मैसेज भी आए थे, लेकिन उन्होंने फैसला किया कि वह पहले नीलम से ही मिलेंगे. शो में चाहे कितनी भी नोकझोंक हुई हो, दिल से दोनों एक-दूसरे की इज्जत करते हैं. फैंस के बीच अब यह चर्चा भी बढ़ गई है कि जल्द ही अभिषेक बजाज, आवेज और मृदुल की एक साथ मुलाकात हो सकती है. शो में तीनों की दोस्ती लोगों को काफी पसंद आई थी. 

ये भी पढ़ें: Sholay Re-release Date: 50 साल बाद फिर लौटेगी ‘शोले’, 4k में असली क्लाइमैक्स के साथ सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी फिल्म, जानें तारीख

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Release Date: रणवीर सिंह ने अनाउंस की ‘धुरंधर’ के ट्रेलर का समय, चेहरे पर खून के छींटों के साथ दमदार लुक में दिखे अक्षय खन्ना