Bigg Boss 19 के घर में हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा, कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल को हाथ जोड़ते हुए कहा- ‘मुझसे दूर रहिए’
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली. जहां दोनों एक साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर बात करते दिखे, वहीं दोनों ही एक दूसरे के आमने सामने आ गए है. इतना ही नहीं, कुनिका ने तान्या को खुद से दूर रहने को भी कहा है.
Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. शो का ताजा प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक बार फिर दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. इस बार झगड़ा हुआ है टीवी इंडस्ट्री की सीनियर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल के बीच. दोनों की बहस इतनी बढ़ गई कि रिश्तों के जज्बात पूरी तरह बदल गई.
तान्या और कुनिका का आमना-सामना
प्रोमो की शुरुआत में तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद के बेड पर बैठकर उनसे बातचीत करती दिखती हैं. तान्या कहती हैं कि घर के बाकी सदस्य उनसे इसलिए दूर हो रहे हैं क्योंकि वह कुनिका को बेहद पसंद करती हैं और उनका लगाव ही बाकी कंटेस्टेंट्स के बीच टारगेट बन गया है. इस पर कुनिका साफ-साफ जवाब देती हैं कि उन्होंने बार-बार तान्या को समझाने की कोशिश की है लेकिन वह अपनी ही बात पर अड़ी रहती हैं. कुनिका ने कहा, “अगर आपको लगता है कि मैं बहुत opinionated हूं और किसी की बात नहीं सुनती तो आप मुझसे दूर ही रहिए और मुझे प्यार मत कीजिए.”
तान्या का पलटवार
इसके बाद तान्या ने जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई उनकी मां के बारे में कुछ गलत कहेगा तो उन्हें बुरा जरूर लगेगा. जैसी आपकी personality है, वैसी ही मेरी भी personality है. इसके बाद बहस यहीं खत्म नहीं होती. आखिर में कुनिका कहती हैं कि वह तान्या के fragile ego और बार-बार बदलते मूड को संभाल नहीं सकती. इस झगड़े के बाद दर्शक अब जानने को उत्सुक हैं कि कुनिका और तान्या का रिश्ता किस मोड़ पर जाएगा. क्या दोनों के बीच यह दरार और गहरी होगी या फिर बिग बॉस का घर उन्हें फिर से करीब ले आएगा? यह देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद ने कुमार सानू संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ’27 साल अपने रिलेशनशिप को छुपा कर रखा’
