Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद ने कुमार सानू संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ’27 साल अपने रिलेशनशिप को छुपा कर रखा’

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में आई एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने शो में अपने और मशहूर सिंगर कुमार सानू को लेकर बड़ा खुलासा किया है, जिसे सुन हर कोई हैरान हो गया है. साथ ही कुमार सानू की निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें सामने आई है.

By Shreya Sharma | September 4, 2025 10:20 AM

Bigg Boss 19: बॉलीवुड का 90 का दशक जब भी याद किया जाता है, तो उसमें सबसे ज्यादा चर्चा मशहूर गायक कुमार सानू की होती है, जिसने अपने आवाज से लाखों दिलों को अपना दीवाना बना लिया. लेकिन जहां उनके गाने उन्हें शोहरत और नाम दिला रहे थे, वहीं उनकी निजी जिंदगी हमेशा सुर्खियों और विवादों में घिरी रही. हाल ही में बिग बॉस 19 में आई एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने शो के दौरान ऐसा खुलासा किया, जिसने सबको हैरान कर दिया. 

कुनिका ने किया खुलासा

बिग बॉस से कुनिका का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने नीलम गिरि और तान्या मित्तल के साथ अपनी निजी जिंदगी के कई राज खोले. उन्होंने बताया कि उनका और कुमार सानू का रिश्ता करीब 27 तक चला. भले ही उस समय सानू अपनी पहली पत्नी रीता भट्टाचार्य के साथ शादीशुदा जिंदगी बिता रहे थे, लेकिन वे दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे और खुद को पति-पत्नी मानते थे. हालांकि कुमार सानू का नाम सिर्फ कुनिका तक ही नहीं, बल्कि उनका रिश्ता मशहूर अदाकारा मीनाक्षी शेषाद्रि से भी जोड़ा गया. 

कुमार सानू का रिलेशनशिप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सानू और मीनाक्षी की पहली मुलाकात फिल्म जुर्म के दौरान हुई थी. इस फिल्म का लोकप्रिय गाना “जब कोई बात बिगड़ जाए” कुमार सानू की आवाज में ही था. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और फिर उनका रिश्ता शुरू हो गया. यह रिश्ता कुछ सालों तक का था और सीक्रेट था. इसके अलावा सानू के अपने ही सेक्रेटरी ने मीडिया में इस राज से पर्दा उठाया. उन्होंने कहा था कि “कुमार की कई गर्लफ्रेंड्स हैं और फिलहाल वे मीनाक्षी शेषाद्रि को डेट कर रहे हैं.” 

कुमार सानू का पत्नी से हुआ तलाक

सेक्रेटरी के इस बयान ने उस वक्त फिल्मी गलियारों में हलचल मचा दी और गॉसिप कॉलम्स में यह खबर लगातार छाई रही. मीनाक्षी के साथ रिश्ते ने कुमार सानू की शादीशुदा जिंदगी पर गहरा असर डाला, जिसके बाद सानू और उनकी पहली पत्नी रीता का तलाक हो गया. हालांकि, सालों बाद एक इंटरव्यू में खुद कुमार सानू ने इन सब बातों से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मीनाक्षी शेषाद्रि का उनकी निजी जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं था और ना ही वे उनके तलाक का कारण बनी. यहां तक कि उन्होंने यह भी कहा कि वे उनसे कभी मिले तक नहीं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘अनीता अंबानी का एंटीलिया भी इसके आगे छोटा है’, तान्या मित्तल के आलीशान घर के किस्से सुन हंसी रोकना हुआ मुश्किल

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बॉयफ्रेंड के छोड़ने के बाद तान्या मित्तल ने बनाई खुद की पहचान, घटाया 15 किलो वजन