Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी के सामने मचा बवाल, गौरव खन्ना और अमाल मलिक के बीच हुई जोरदार भिड़ंत, फैंस का फूटा गुस्सा
Bigg Boss 19: इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी होस्टिंग करने वाले है. इसी बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जहां रोहित, गौरव से सवाल करते है. हालांकि इसके बाद अमाल बीच में आते है और गौरव के साथ झगड़ा करने लगते है.
Bigg Boss 19: जैसे-जैसे यह शो आगे बढ़ रहा हैं, घर का माहौल और ज्यादा गरमाता जा रहा है. इस हफ्ते के वीकेंड का वार में सलमान खान नहीं, बल्कि फिल्ममेकर और खतरों के खिलाड़ी के होस्ट रोहित शेट्टी आने वाले है. हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें रोहित शेट्टी गौरव खन्ना से उनकी गेम स्ट्रेटजी पर सवाल पूछते हैं. लेकिन असली हंगामा तब शुरू होता है जब रोहित शेट्टी के सामने अमाल मलिक और गौरव खन्ना एक दूसरे पर निशाना साधने लगते हैं.
कैसे शुरू हुआ बवाल?
प्रोमो में रोहित शेट्टी, गौरव से पूछते है कि ‘अच्छा गौरव, 4-5 हफ्तों से चल रहा है वो रियल है या जो पहले चल रहा था वो रियल गौरव है.’ इसके बाद गौरव जवाब देते है, ‘स्टार्टिंग से मैं जिस ग्रुप में था, आज भी वही हूं. मैं अपनी डिग्निटी लेकर चलता हूं.’ इसके बाद अमाल बीच में आते है और बोलते है, ‘जब ये कैप्टन बने, इनकी डिग्निटी खिड़की के बाहर गई. हंसते-हंसते बाहर आए.’ फिर गौरव जवाब देते है, ‘जब इनके दोस्त ने इनको कैप्टन बनाया, चीटिंग से. तब यही शख्स बोलता है हां किया, तो जो उखाड़ना है उखाड़ लो.’ हालांकि बात यहीं खत्म नहीं हुई.
अमाल और गौरव की लड़ाई
इसके बाद अमाल गुस्से में अपने जगह से उठकर बोलते है, ‘अशनूर को जिताया, बजाज के सामने ये बोलते है वो मेरे ग्रुप की है. ये चीटिंग नहीं है, अभी चीटिंग लग रही है आपको.’ फिर गौरव बोलते है, ‘ट्रिगर क्यों हो रहा हो?’ फिर अमाल गुस्से में कहते है, ‘मैं ट्रिगर हुआ न, तो प्रॉब्लम हो जाएगी आपको.’ इसके बाद सभी घरवाले बहुत हैरान हो गए. वहीं एक यूजर ने लिखा, “अमाल को सलमान ने जब गौरव को सुपरस्टार कहा था तब से जलन हो रही है, इसलिए लगातार चिड़चिड़ा बर्ताव कर रहा है.” दूसरे ने कमेंट में कहा, “इस आदमी का गुस्सा और एटिट्यूड बहुत टॉक्सिक है. इसे टॉप 5 तक नहीं पहुंचना चाहिए.”
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मिड-वीक में मृदुल तिवारी के एविक्शन से फैंस में मचा बवाल, कहा- ‘ये सब मेरे खिलाफ खेला गया’
