Bigg Boss 19 Fight: अमाल ने तान्या को बताया ढोंगी और ‘जगत माता’, ग्लास धोने को लेकर हाउस में हाईवोल्टेज ड्रामा
Bigg Boss 19 Fight: बिग बॉस 19 के ताजा एपिसोड में तान्या और अमाल के बीच ग्लास धोने को लेकर छोटी-सी बात बड़ी बहस में बदल गई. तंज, चोट और ईगो क्लैश से भरा ये झगड़ा पूरे एपिसोड का हाइलाइट बन गया है. पढे़ं पूरी स्टोरी…
Bigg Boss 19 Fight: बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में किचन एरिया में तान्या और अमाल के बीच जबरदस्त तकरार देखने को मिली. मामूली-सी बात शुरू हुई एक ग्लास धोने को लेकर, लेकिन कुछ ही सेकंड में मामला तकरार और तंज तक पहुंच गया. तान्या ने अमाल से कहा, “ये ग्लास भी कर दे, अमाल.” जवाब में अमाल ने अनसुना करते हुए पूछा, “क्या?” तान्या ने दोबारा कहा कि अगर उसे ग्लास नहीं धोना है, तो सीधे बता दे, लेकिन मैम से न करवा. इस पर अमाल ने ग्लास वापस थमाते हुए तंज कसा.
अमाल के रवैये को बताया फ्रैजाइल ईगो
यहीं से बहस तेज हो गई. तान्या ने अमाल के रवैये को “फ्रैजाइल ईगो” बताया और कहा कि पहले उसके दर्जनों कप और ग्लास वही धो चुकी है, तो सिंक को अपनी जायदाद समझना बंद करे. अमाल ने पलटकर कहा कि तान्या आवाज कम रखकर बात कर और सिंक को अपना बताते हुए चुनौती दे डाली, “धो के दिखा अपना ग्लास!” तान्या भी पीछे नहीं हटी और बोली, “तू रोक के दिखा… जब तुम अपने 50 कप मुझसे धुलवाते थे!”
अमाल ने तान्या को कहा जगत माता
इसके बाद दोनों के बीच बहस तेज हो गयी. अमाल ने उसे “जगत माता” कहकर चिढ़ाया और घर में ढोंग रचने का आरोप लगाया. तान्या ने जवाब में कहा कि अमाल को एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश करनी चाहिए. बात इतनी बढ़ गई कि अमाल ने उसे “ढोंगी” कहा, तो तान्या ने भी हल्की मुस्कान के साथ कहा, “गुड मॉर्निंग मिस्टर मलिक, आई नो यू नीड दिस.” जिस पर अमाल ने जवाब देते हुए कहा, “चल चल बच्ची.”
यह भी पढ़ें: 120 Bahadur Record: रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड, 21 नवंबर को फरहान अख्तर की दमदार एंट्री
यह भी पढ़ें: Rekha Comeback: क्या फिर से बड़े पर्दे पर जलवा बिखेरेंगी रेखा? इस बड़े एक्टर ने कर दिया खुलासा
