Bigg Boss 19: नेहल के साथ दोस्ती पर फरहाना ने लगाया ब्रेक, कहा- ‘मैं इसमें कुछ भी कंट्रीब्यूट नहीं कर सकती’
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में दो दोस्त अब अलग हो रहे है. हाल ही में शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि फरहाना अब नेहल के साथ अपनी दोस्ती को खत्म कर रही है, जिसके बाद नेहल रोती हुई नजर आ रही है.
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में इन दिनों कई रिश्ते बनते और टूटते नजर आ रहे है. जहां शुरू से अब तक नीलम-तान्या और फरहाना-नेहल के बीच अच्छी दोस्ती थी, अब उनके रिश्तों में दरार आ गई है. नीलम और तान्या एक दूसरे के साथ अब ज्याद समय नहीं बिताते है. इसी बीच शो का नया प्रोमो सामने आया, जिसमें फरहाना और नेहल की दोस्ती टूटती हुई दिखाई दे रही है. प्रोमो में फरहाना ने नेहल के साथ दोस्ती तोड़ने की बात कही है, जिसके बाद नेहल रोते हुए फरहाना के सामने से बिना कुछ बोले चली गई.
फरहाना ने तोड़ दी नेहल से दोस्ती?
प्रोमो में फरहाना ने नेहल को कहा, ‘ मुझे तुम्हें कुछ बताना है, मुझे अपना हाथ दो. जो भी मैं कहूंगी उसे बहुत ध्यान से सुनना. नेहल, मुझे मेरे लाइफ में शांति बहुत मुश्किल से मिली है और मैं किसी भी चीज की लिए इसे खो नहीं सकती. क्योंकि अगर मैं इसे खो दूंगी, तो मैं खुद को खो दूंगी. मुझे नहीं लगता कि मैं इस दोस्ती में कुछ भी कंट्रीब्यूट नहीं कर सकती हूं. मेरे लिए कुछ मत करो और मुझे प्रायोरिटी मत दो कभी भी. मैं नहीं चाहती कि जो चीज मैं नहीं दे पा रही हूं वापस, वैसी कोई चीज तुमसे मिले क्योंकि मैं वापस नहीं दे पाऊंगी.’
बसीर ने नेहल को क्या समझाया?
इसके बाद नेहल रोते हुए वहां से चली जाती है और बसीर के साथ बैठी रहती है. तब बसीर ने कहा, ‘वो ये पहले से करना चाहती थी, बस उसे आज मौका मिला है. जो भी है, जैसा भी है उसे एक्सेप्ट करो और आगे बढ़ो. ये फरहाना है, उससे कुछ भी एक्सपेक्ट नहीं कर सके है.’
ये भी पढ़ें: Pavitra Punia: बिग बॉस 14 फेम पवित्रा पुनिया ने बॉयफ्रेंड संग कर ली सगाई, इंटरनेट पर वायरल हुई खूबसूरत तस्वीरें
ये भी पढ़ें: Rishabh Tandon Death: असरानी के निधन के बाद संगीत जगत में पसरा मातम, हार्ट अटैक आने से सिंगर ऋषभ टंडन का हुआ निधन
