Bigg Boss 19: बसीर अली ने गौरव खन्ना को किया टार्गेट, कहा- ‘आपमें दम ही नहीं है’

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में बसीर अली और गौरव खन्ना की किचन ड्यूटी के दौरान जोरदार बहस हुई. बसीर ने गौरव पर निशाना साधते हुए कहा, “आपमें दम ही नहीं है.” इस विवाद ने घर का माहौल गरमा दिया और दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ा दी.

By Pushpanjali | September 19, 2025 3:21 PM

Bigg Boss 19: टीवी का सबसे पॉपुलर और चटपटा रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 इन दिनों दर्शकों के लिए मसालेदार एंटरटेनमेंट लेकर आया है. हर एपिसोड में नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. इस बार घर के दो कंटेस्टेंट्स बसीर अली और गौरव खन्ना आमने-सामने आ गए. दोनों की बहस ने घर का माहौल पूरी तरह बदल दिया.

कैप्टेंसी टास्क के बीच भिड़ंत

झगड़ा उस वक्त शुरू हुआ जब घर में नए कप्तान के चुनाव को लेकर टास्क चल रहा था. किचन ड्यूटी पर तैनात गौरव खन्ना और बसीर अली के बीच कहासुनी हो गई. बसीर ने गौरव से सवाल किया कि वह बार-बार ऐसी बातें क्यों करते हैं. इस पर गौरव ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी बातें मजाक थीं, लेकिन बसीर हर बात पर ट्रिगर हो जाते हैं. यहीं से दोनों के बीच गर्मागर्मी शुरू हो गई.

“आपमें दम नहीं है”: बसीर अली

बहस के दौरान बसीर अली ने गौरव पर सीधा हमला किया और कहा- “आपमें दम ही नहीं है”. इस पर गौरव ने पलटकर जवाब दिया- “सब खत्म है”. यह सुनकर घर के बाकी सदस्य भी चौंक गए. बसीर ने आगे कहा कि उन्होंने पिछले चार हफ्तों में गौरव का ऐसा रूप कभी नहीं देखा.

घरवालों की राय और पुराने बयान

इस झगड़े पर बाकी घरवाले भी चर्चा करने लगे. कुछ दिन पहले बसीर ने गौरव को लेकर अभिषेक बजाज और अशनूर कौर से बात की थी. तब भी यह मुद्दा उठा था कि गौरव घर में किसी टास्क या विवाद में ज्यादा शामिल नहीं हो रहे. वहीं फराहना का कहना था कि गौरव को अपनी इमेज खराब होने का डर है.

अब आगे क्या होगा?

अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बहस के बाद गौरव खन्ना क्या कदम उठाते हैं. क्या वह अपने गेम को आक्रामक बनाएंगे या फिर अपनी इमेज बचाने के लिए शांत रहेंगे? एक बात तय है कि बिग बॉस 19 का यह नया विवाद शो की टीआरपी को और ज्यादा बढ़ा देगा.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस’ में अभिषेक और आवेज के बीच हुई तीखी बहस और हाथापाई, अमाल मलिक ने लगाई फटकार