Bigg Boss 16: निमृत अहलूवालिया को हुआ शिव ठाकरे से प्यार, कहा- वो जान है उसके लिए ट्रॉफी कुर्बान

निमृत कौर और शिव ठाकरे का बिग बॉस हाउस में एक अलग ही बॉन्ड है. दोनों एक दूसरे के पक्के वाले दोस्त है. हालांकि निमृत की ओर से ये बस दोस्ती नहीं लगती. उनकी बातों से ऐसा लग रहा है कि उन्हें प्यार हो गया है.

By Ashish Lata | January 12, 2023 1:45 PM

बिग बॉस के घर में इन-दिनों कंटेस्टेंट अपने फैमिली से मिलकर काफी खुश है. इसी का नतीजा है कि इस हफ्ते घर में एक भी लड़ाई नहीं हुई. जहां एमसी स्टेन और शिव ठाकरे की मां घर के अंदर पहुंची थी. वहीं साजिद को सपोर्ट करने उनकी बहन फराह खान आई थी. निमृत कौर अहलूवालिया के लिए उनके पिता बिग बॉस हाउस में पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी बेटी को अकेले गेम खेलने की सलाह दी. हालांकि निमृत को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने अपने पापा से लड़ाई कर ली और कहा कि वह अपने हिसाब से गेम खेलेंगी.

निमृत को हुआ शिव से प्यार

अब निमृत के पापा जब घर से चले गए, तब एक्ट्रेस और साजिद खान ने शिव के बारे में बातचीत की. साजिद ने कहा कि निमृत इतना अच्छा खेल रही है कि शायद वह ट्रॉफी लेकर ही घर से जाएंगी और शिव पीछे रह जाएंगे. इस बात पर निमृत कहती है कि ऐसा नहीं है कि शिव के लिए कुछ भी कर सकती हूं, उसके लिए ट्रॉफी भी छोड़ दूंगी. ये बाते फैंस को काफी पसंद आ रही है. उनका कहना है कि निमृत को शायद प्यार हो गया है.


फैंस कर रहे कमेंट

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, साजिद: निमृत तुम यहां जीतने आई हो, मैं जीत चुकी हूं, आप नहीं समझोगे….दर्शक बोलेंगे मिस्टर खान, हम सब बहुत अच्छी तरह से जानते हैं, आप इमेज करेक्शन का काम कर रहे हैं…निमृत को शिव से प्यार हो गया है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, #शिवऋत #NimritKaurAhluwalia की पंक्ति है कि वह #Shivठाकरे के लिए ट्रॉफी का त्याग करेगी…उनके पिता द्वारा दूरी बनाए रखने के लिए कहने के बाद भी….@NimritAhluwalia से @Shivठाकरे “करने दे सबको यारा मेरी बुरई…मंजूर मुझको मेरी हे ये तबही…” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”मुझे लगता है कि निमृत को शिव से प्यार हो गया है…वो उसके ख्यालों में ही खोई रहती है”.

Also Read: कोई पुलिस वाले का बेटा..तो किसी के पिता बेचते हैं पान, जानें बिग बॉस कंटेस्टेंट के पेरेंट्स क्या करते हैं काम