Bigg Boss 14 के इस कंटेस्टेंट का हुआ एक्सीडेंट, सड़क हादसे में एक्टर का हुआ ये हाल

Nishant Singh Malkhani, Nishant Singh Malkhani car accident, Nishant Singh Malkhani in Bigg Boss 14: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के एक्स कंटेस्टेंट निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkhani) को 31 दिसंबर की रात एक एक्सीडेंट का सामना करना पड़ा है. हादसे के बारे में खुद एक्टर ने खुलासा किया है. नए साल के मौके पर निशांत सिंह मलखानी अपने दोस्तों के साथ जैसलमेर की सैर करने निकले थे. रास्ते में निशांत सिंह मलखानी का एक्सीडेंट हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2021 5:35 PM

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के एक्स कंटेस्टेंट निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkhani) को 31 दिसंबर की रात एक एक्सीडेंट का सामना करना पड़ा है. हादसे के बारे में खुद एक्टर ने खुलासा किया है. नए साल के मौके पर निशांत सिंह मलखानी अपने दोस्तों के साथ जैसलमेर की सैर करने निकले थे. रास्ते में निशांत सिंह मलखानी का एक्सीडेंट हो गया.

Also Read: Disha Patani ने व्हाइट आउटफिट में करवाया Glamourous Photoshoot, फैंस ने कर दी कमेंट की बारिश, कहा आज चांद . . .

31 दिसंबर को रात 11.59 बजे हुआ एक्सीडेंट

जयपुर टाइम्स से बात करते हुए निशांत सिंह मलखानी ने बताया, ‘डरने वाली कोई बात नहीं है. मैं पूरी तरह से ठीक हूं. मुझे जरा भी चोट नहीं लगी है. बस मेरी कार थोड़ी सी डैमेज हो गई है. भगवान और मेरी मां की दुआ से मैं बच गया. ये एक्सीडेंट मेरे लिए काफी शॉकिंग था. आपको जानकर हैरानी होगी कि मेरा एक्सीडेंट 31 दिसंबर को रात 11.59 बजे हुआ है.’

निशांत सिंह मलखानी ने आगे कहा, ‘नए साल का जश्न मनाने में केवल एक मिनट का समय बचा था और हम लोग मुसीबत में फंसे थे. जिस समय पूरी दुनिया जश्न मना रही थी उस समय हम खुद को संभाल रहे थे. ये मेरी जिंदगी की पहली रोड़ ट्रिप थी जिसे में कभी नहीं भूलने वाला हूं. मैंने इससे पहले कभी भी रोड ट्रिप पर जाने के बारे में नहीं सोचा था.’

आगे निशांत सिंह मलखानी ने बताया, ‘मैंने नए साल के मौके पर बहुत सी प्लानिंग की थी. मैं अपने दोस्तों के साथ जैसलमेर की सैर करने निकला था. मैं नया साल राजस्थान के रेगिस्तान में मनाना चाहता था. काम के बीच में ब्रेक लेना भी जरुरी था.जब मेरे परिवार को एक्सीडेंट के बारे में पता चला तो हर कोई परेशान हो गया. मेरी मां तो एक्सीडेंट की बात सुनकर जोर जोर से रोने लगी. तब मैंने अपनी मां से बात की और बताया कि सब ठीक है. मुझे कुछ नहीं हुआ है. मैंने मां से वादा किया कि मैं जल्द ही दिल्ली वापस आऊंगा.’

बिग बॉस 14 का हिस्सा थे निशांत

‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता निशांत सिंह मलकानी बिग बॉस 14 का भी हिस्सा थे, उन्हें सीजन में जल्द ही बेघर होने पड़ा था. घर से बाहर होने के बाद निशांत ने एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में निशांत कहते हैं कि ‘इस हफ्ते बिग बॉस में जो कुछ भी मेरे साथ हुआ, जो मुझे कहा गया, उसका मेरे पास एक ही जवाब है चमक सबको नजर आती है पर अंधेरा, वो कोई नहीं देखता.‘

निशांत ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘आपको क्या लगता है बिग बॉस हाउस में जो हुआ वो सही हुआ?’ निशांत के प्रशंसक उनको इस तरह घर से बेघर करने पर खुश नहीं हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘यह ठीक नहीं हुआ है, जब दर्शकों ने सबसे कम वोट कविता को दिया तब आपको क्यों निकाला?‘

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version