Shivani Singh New Bhojpuri Song: शिवानी सिंह का नया गाना ‘झुमका दुतलिया’ रिलीज, सपना चौहान के ठुमकों ने बढ़ाया क्रेज
Sapna Chauhan New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह की आवाज से सजा नया सॉन्ग 'झुमका दुतलिया' रिलीज हो गया है. सॉन्ग में सपना चौधरी और जानू यादव नजर आए हैं. सॉन्ग में सपना अपने ऑन स्क्रीन पति से झुमका खरीदने की बात कहती है.
Shivani Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस सपना चौहान का नया गाना ‘झुमका दुतलिया’ रिलीज हो गया है. भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह की आवाज से सजा ये सॉन्ग लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है. वीडियो में सपना ने अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बना दिया. उनका शानदार डांस भी दर्शकों का दिल जीत रहा है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर ‘झुमका दुतलिया’ रिलीज किया गया है. ‘झुमका दुतलिया’ सॉन्ग में एक देसी फ्लेवर है जो दर्शकों को पसंद आ रहा है. सॉन्ग में सपना अपने ऑन स्क्रीन पति से झुमका की डिमांड करती दिख रही है.
‘झुमका दुतलिया’ का वीडियो
पति से झुमका मांग रही सपना चौहान
‘झुमका दुतलिया’ सॉन्ग के वीडियो में एक्ट्रेस सपना चौधरी अपने ऑन स्क्रीन पति जानू यादव से फरमाइश करती दिख रही है. सपना कहती है कि वह हर दिन उसके लिए तरह-तरह की साड़ी लेकर आते हैं, लेकिन वह नहीं लाते जो उन्हें चाहिए. सपना पति बने जानू से कहती है कि उसे नया झुमका चाहिए और वह भी नया डिजाइन वाला. सपना अपने पति से कहती है कि वह नया झुमका पहनकर मोहल्ले में घूमेगी और दूसरी औरतों को ललचाएगी. ये सॉन्ग पति- पत्नी के बीच होने वाली प्यार भरी नोकझोंक है. सॉन्ग में सपना और जानू की केमिस्ट्री भी शानदार है.
यहां जानें सॉन्ग की जानकारी
- सिंगर- शिवानी सिंह
- एक्टर्स- सपना चौहान और जानू यादव
- प्रोड्यूसर- रत्नाकर कुमार
- प्रोजेक्ट- अनंजय रघुराज
- लिरिक्स-धरम हिंदुस्तानी
- म्यूजिक- कान्हा सिंह
- डायरेक्टर- सुनील बाबा
- डीओपी- गौरव और रंजन
- कोरियोग्राफर- रौनक शाह
- एडिटर- आलोक गुप्ता
- डीआई- रोहित सिंह
- प्रोडक्शन- पकंज सोनी
यूजर्स कर रहे कमेंट
सॉन्ग पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, वॉव. एक यूजर ने लिखा, बहुत अच्छा गाना है. एक यूजर ने लिखा, शिवानी सिंह का गाना बहुत पसंद है. एक यूजर ने लिखा, सपना मैम बहुत अच्छा डांस करती है.
