Shilpi Raj New Bhojpuri Song: वायरल हुआ शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना ‘सुन्दर लागेलु’, रानी की कातिल अदाओं ने लूटा फैंस का दिल
Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना ‘सुन्दर लागेलु’ रिलीज होते ही वायरल हो गया है. श्रवण पाल और रानी की केमिस्ट्री और दमदार म्यूजिक ने जीता फैंस का दिल.
Shilpi Raj New Bhojpuri Song Sundar Lagelu: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर शिल्पी राज एक बार फिर अपने नए गाने ‘सुन्दर लागेलु’ के जरिए सुर्खियों में हैं. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और अरविंद अकेला कल्लू जैसे बड़े सितारों के साथ सुपरहिट गाने दे चुकीं शिल्पी राज का हर नया ट्रैक रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है.
बुधवार की सुबह रिलीज हुआ यह गाना GMJ – Global Music Junction Bhojpuri के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर आते ही तेजी से वायरल हो गया है. गाने में श्रवण पाल और रानी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री, ग्लैमरस एक्सप्रेशंस और एनर्जेटिक डांस मूव्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. आइए इसकी खासियत बताते हैं.
‘सुन्दर लागेलु’ में दिखी दमदार केमिस्ट्री
‘सुन्दर लागेलु’ गाने में शिल्पी राज की सुरीली आवाज में रानी, श्रवण पाल से पूछती नजर आती हैं कि वह उन्हें कैसी लगती हैं, साधारण या सुंदर? इसके जवाब में श्रवण पाल रोमांटिक अंदाज में कहते हैं कि वह उन्हें नदी नहीं, बल्कि पूरा समुंदर लगती हैं और अपनी सहेलियों से भी कहीं ज्यादा खूबसूरत हैं.
गाने की म्यूजिकल बीट्स, शिल्पी राज और श्रवण पाल की आवाज का तालमेल, साथ ही रानी की ग्लैमरस अदाएं दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देती हैं.
फैंस ने लुटाया प्यार
गाने के रिलीज होते ही फैंस कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “जब भी श्रवण भैया का गाना आता है, सिर्फ धमाका होता है.” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “सुन्दर से भी सुन्दर लागेलु.” कई यूजर्स ने गाने के म्यूजिक और वीडियो की तारीफ करते हुए हार्ट और फायर इमोजी शेयर किए.
गाने की पूरी टीम
- गायक: श्रवण पाल, शिल्पी राज
- गीतकार व संगीतकार: अभिषेक भोजपुरिया
- संगीत निर्देशक: अभिषेक तिवारी
- मिक्सिंग: जीतू शर्मा
- अभिनय: रानी
- वीडियो निर्देशक: पवन पाल
- संपादक: अंगद पाल
- मेकअप: अमित सिंह
- डीओपी: रोहित सिंह
- विशेष धन्यवाद: सूर्य राज दुबे
- निर्माता: राजकुमार सिंह
