Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया गाना ‘काला नाग’ यूट्यूब पर छाया, अनुराधा की ग्लैमरस अदाओं ने बढ़ाया तापमान

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का नया गाना ‘काला नाग’ के रिलीज का दर्शक इंतजार कर रहे थे. आज गाना रिलीज हो गया है. गाने में एक्ट्रेस अनुराधा काफी ग्लैमरस लग रही है. इस गाने का वीडियो आप यहां देख सकते हैं.

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का नया गाना ‘काला नाग’ 1 दिसंबर को रिलीज हो गया है. इससे पहले शिल्पी का ‘नईहर के रंगदार’, ‘रानी बनालS’, ‘झुमका झुलनिया’, ‘मती मरले बिया नचनिया’ सॉन्ग रिलीज हुआ था. इन सारे गानों पर यूजर्स ने अच्छा रिस्पांस दिया था. सॉन्ग ‘काला नाग’ रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है. सॉन्ग के डिटेल के बारे में आपको बताते हैं.

यहां देखें गाना ‘काला नाग’ का वीडियो

सॉन्ग ‘काला नाग’ के बारे में जानें

सॉन्ग ‘काला नाग’ को शिल्पी राज और विजय चौहान ने अपनी आवाज दी है. गाना अभिनव प्रताप सिंह ने लिखा है और इसके डायरेक्टर विक्की तिवारी है. गाने का म्यूजिक कान्हा सिंह ने दिया है. ये गाना विजय चौहान ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. वीडियो में एक्ट्रेस अनुराधा नजर आ रही है, जो ब्लैक कलर के आउटफिट में काफी हसीन लग रही है. ब्लैक ब्लाउज और ब्लैक स्कर्ट पहने अनुराधा कमाल का डांस कर रही है.

सॉन्ग पर आ रहे ये कमेंट्स

शिल्पी राज के नये सॉन्ग ‘काला नाग’ पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, बहुत ही तगड़ा गाना आ गईल. भोजपुरी गायक विजय चौहान भैया जी के आवाज को आप सब खूब ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दीजिए. एक यूजर ने लिखा, बढ़िया काम, शानदार अलग अंदाज है विजय चौहान भैया साहब. एक यूजर ने लिखा, सुपर जोड़ी भोजपुरी में शिल्पी राज दीदी और विजय चौहान भैया का.

शिल्पी राज का गाना ‘नईहर के रंगदार’ के बारे में जानें

‘नईहर के रंगदार’ गाना रिलीज हो चुका है, जिसे शिल्पी राज और सौरभ रोयाल ने गाया है. गाने को रवि यादव ने शब्दों से सजाया है और संगीत इसका विक्की वॉक्स ने दिया है. इसके अलावा वीडियो में सौरभ के साथ शीतल चौधरी है. वीडियो में दिखाया गया है कि पति अपनी पत्नी से कहता है कि पत्नी को उसकी सारी बात मानना चाहिए. इसपर उसकी पत्नी जवाब देती है कि वह यहां तो अपने पति की सारी बात मान लेती है, लेकिन अपने मायके में वह भी बहुत रंगदार है.

यह भी पढ़ेंBhojpuri Song: शिल्पी राज का नया गाना ‘मती मरले बिया नचनिया’ हुआ ट्रेंडिंग, काजल केशरी की अदाओं पर फिदा हुए फैंस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >