Video: रानी चटर्जी का फूट-फूटकर रोते हुए वीडियो वायरल, वजह जान हो जायेंगे हैरान

Video: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का एक इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे साड़ी में फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि यह फिल्म "माइके के टिकट कटा दे पिया" के क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग के दौरान का है, जिसने उन्हें भावुक कर दिया.

By Sheetal Choubey | May 21, 2025 1:21 PM

Video: भोजपुरी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में शुमार रानी चटर्जी का एक रील सुर्खियों का विषय बन गया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस साड़ी पहने और बिखरे बालों के साथ सामने खड़ी एक महिला को गले लगकर फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रही हैं. पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह बताते हुए लिखा, ‘इस सॉन्ग करते हुए मैं सेट पर सच में इमोशन हुई थी क्योंकि इस फिल्म का अंत ही ऐसा लिखा गया था आप सभी ईमेल टैगिंग और मैसेज से मैं फिर भावुक हो गई माइके के टिकट कटा दे पिया कि पूरी टीम को शुक्रिया.’

वीडियो सामने होते ही तेजी से वायरल हो गया है. एक यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, ‘लेकिन मैम इस क्लाइमैक्स की तो कल्पना भी नहीं की थी.’ दूसरे ने लिखा, ‘पुष्पा… आई हेट टीयर्स.’ वहीं, कुछ फैंस ने रेड हार्ट और फायर इमोजी के आठ अपनी भावना को व्यक्त किया है.

यह भी पढ़े: Video: मुंबई में सैर के दौरान हादसे का शिकार हुए सोनू निगम, बाल-बाल बचे सिंगर