Pawan Singh New Song Dhamaka: पवन सिंह के नए गाने ‘धमाका’ ने मचाई सनसनी, त्रिशाकर मधु की ग्लैमरस स्टाइल पर फैंस फिदा
Pawan Singh New Bhojpuri Song Dhamaka: पवन सिंह का नया गाना ‘धमाका’ आज सुबह ही रिलीज हो गया. गाने में एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु ने पावर स्टार के साथ स्क्रीन शेयर किया हैय गाना काफी जबरदस्त है, जिसे सुनकर फैंस झूमने को मजबूर हो जाएंगे.
Pawan Singh New Bhojpuri Song Dhamaka: भोजपुरी इंडस्ट्री के दमदार एक्टर पवन सिंह का नया गाना आज सुबह रिलीज हो गया है. गाना आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. इस गाने का नाम ‘धमाका’ है. बीते दिन ही पावर स्टार ने अपने नये गाने का पोस्टर रिलीज किया था. अब फाइनली ये गाना एक्टर ने जारी कर दिया. चलिए आपको गाने के बारे में बताते हैं, जो काफी शानदार है.
‘धमाका’ गाना हुआ रिलीज
पवन सिंह का नया गाना ‘धमाका’ सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर जारी हुआ है. इस गाने को पन सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. वीडियो में पवन के साथ एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु है. पावर स्टार ब्लैक आउटफिट पहने काफी जबरदस्त लग रहे हैं. माथे पर लाल टिका और उनका इंटेंस लुक फैंस को उनका दीवाना बना रहा है. गाने में त्रिशाकर व्हाइट कलर के ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बेहद हसीन लग रही है. हाथ में बंदूक लिए एक्ट्रेस डांस कर रही है. उनका ये नया रूप उनके चाहने वालों ने देखा नहीं होगा. गाने के बोल प्रिंस घन दुबे ने लिखा है और म्यूजिक शुभम राज GBR ने दिया है.
यहां सुनिए पवन सिंह का नया गाना ‘धमाका’
यूजर्स बोले- पवन सिंह टीआरपी किंग
‘धमाका’ गाने पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, जिओ पवान भैया क्या धमाका है इसीलिए आपको टीआरपी किंग कहते हैं. एक यूजर ने लिखा, पावर स्टार पवन सिंह किंग टीआरपी फैन आज आग लगा दो. एक यूजर ने लिखा, कमाल का गाना है. एक यूजर ने लिखा, पवन भैया का स्टाइल सबसे अलग और निराला है. एक यूजर ने लिखा, गाना पर 100 मिलियन व्यूज आएगा. एक यूजर ने लिखा, गाना सुपरहिट बा. एक यूजर ने लिखा, भैया आप मेरे फेवरेट है. कई यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में हार्ट इमोजी बनाया.
