Bhojpuri Song: इंटरनेट पर छाईं माही श्रीवास्तव, ब्लू घाघरा-चोली में दिखा ग्लैमरस लुक, रिलीज हुआ नया गाना ‘पियवा बवलिया लागे’
Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का नया गाना ‘पियवा बवलिया लागे’ आज रिलीज हो गया है. गाना काफी जबरदस्त है और इसमें माही बेहद हसीन और ग्लैमरस लग रही है. आपने अगर उनका नया गाना नहीं सुना तो आप यहां सुन सकते हैं.
Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के चाहने वालों की लिस्ट लंबी है. माही का ग्लैमरस अंदाज और स्टाइलिश लुक हर बार फैंस को बेकरार कर देता है. हाल ही में उनका गाना ‘सड़िया करिया चाही हो’ रिलीज हुआ था, जिसपर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया था. अब उनका एक नया गाना आज रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग का नाम ‘पियवा बवलिया लागे’ है. गाने में वह शानदार डांस करती दिख रही है. उनके ठुमकों पर भी यकीनन दर्शक अपना दिल हार जाएंगे.
माही श्रीवास्तव का नया गाना ‘पियवा बवलिया लागे’
माही श्रीवास्तव का नया गाना ‘पियवा बवलिया लागे’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 29 नवंबर को रिलीज किया गया है. वीडियो में माही ने घाघरा-चोली पहना हुआ है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ब्लू कलर के घाघरे में वह बहुत हसीन नजर आ रही. उनका मेकअप भी बहुत मिनिमल है. बालों को उन्होंने खुला रखा है. उनकी आंखों का काजल देखकर उनके चाहने वाले उनपर मर मिटेंगे. सॉन्ग तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके एक्सप्रेशन भी देखने लायक है.
यहां देखें वीडियो
जानें गाने के बारे में
‘पियवा बवलिया लागे’ गाने को गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव ने गाया है और इसका म्यूजिक विकास यादव ने दिया है. लिरिक्स सूरज सिंह ने लिखा है और डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल है. कोरियोग्राफर सनी सोनकर है और एडिटर राजन वर्मा है.
सॉन्ग पर यूजर्स के रिएक्शन
सॉन्ग पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप मेरी फेवरेट एक्ट्रेस है. एक यूजर ने लिखा, सुपर सॉन्ग है माही मैम. एक यूजर ने लिखा, लव यू माही श्रीवास्तव. कई यूजर्स दिल वाला इमोजी भी कमेंट बॉक्स में बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कितनी खूबसूरत है आप माही. एक यूजर ने लिखा, ये गाना हिट होगा.
यह भी पढ़ें- Ankush Raja New Song: अंकुश राजा ने फिर मचाया तहलका, नया गाना ‘रानी बनालS’ हुआ रिलीज, दमदार वाइब्स ने जीता दिल
